मंगलवार, 27 जून 2017

अजमेर में भी उठी आनंदपाल एनकाउंटर सीबीआई जांच की मांग

27-6-2017.

आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग अब प्रदेश के दूसरे इलाकों में भी जोर पकड़ने लगी है। 


राजपूत समाज के लोगों ने मंगलवार को अजमेर के कुंदन नगर स्थित छात्रावास में राजस्थान क्षत्रिय महासभा, राजपूत विकास परिषद, जयमल ट्रस्ट पुष्कर, करणी सेना सहित अन्य राजपूत समाज के संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। 


उन्होंने आनंदपाल के एनकाउंट की निंदा की और इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग का राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा। इस ज्ञापन में पांच मांगें और की गई हैं जिनमें बीकानेर जेल में आनंदपाल पर किए हमले की सीबीआई जांच, आनंदपाल की अंत्येष्टि में उसके भाइयों को शामिल होने की इजाजत देने आदि की मांग की गई है। 

यह ब्लॉग खोजें