मंगलवार, 27 जून 2017

आनंदपाल एनकाउंटर का मामला सीबीआई को देने की मांग :राजनाथ सिंह से मिले

आनंदपाल एनकाउंटर की जांच सीबीआई से कराने समेत छह मांगों को लेकर क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधि और आनंदपाल के वकील ए.पी. सिंह ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

राजनाथ सिंह और प्रतिनिधिमंडल के बीच यह मुलाकात करीब 15 मिनिट तक हुई। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान पुलिस की कार्रवाई को गैर जिम्मेदारान बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि आनंदपाल को सरेंडर करने का मौका दिए बिना उसे मार गिराया।

उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने, दाह संस्कार में उसके भाइयों को शामिल होने देने, परिजनों पर दबाव बनाने के लिए पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई को रोकने, परिजनों पर लगाए कथित झूठे मुकदमें वापस लेने आदि मांगों का पत्र सौंपा।

आनंदपाल एनकाउंटर के मामले की जांच को लेकर आनंदपाल के परिजनों और क्षत्रिय समाज की ओर से सीएम वसुंधरा राजे को भी पत्र भेजा गया है। 


इसमें भी उन्होंने आरोप लगाया है कि आनंदपाल के दाहसंस्कार में आने वाले समाज के लोगों पर पुलिस द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रही है। उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। इस पत्र में उन्होंने 

करीब ढाई साल पहले बीकानेर जेल में बंद आनंदपाल पर की गई फायरिंग की भी सीबीआई जांच कराने की मांग की है।


उन्होंने एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की


यह ब्लॉग खोजें