बुधवार, 22 जून 2016

पुनम अंकुर छाबडा ब जैन मुनि पारस मुनि के सानिध्य में बोरावड मे नशा मुक्ति संकल्प सभा


जस्टिस फॉर छाबड़ा जी कि संयोजक पूनम अंकुर छाबड़ा ने एस डी एम मकराना को दिया शराब बंदी का ज्ञापन ।
 बोरावड मे हुई नशा मुक्ति संकल्प सभा ।
 सरकार सवेदनहीन और सवांदहीन - पुनम छाबडा
मकराना ।
       जस्टिस फाॅर छाबडा शराब बंदी आंदोलन के तहत आज बागंवाले बाग में विशाल नशा मुक्ति संकल्प सभा का आयोजन हुआ जिसमे टीम सयोजंक पुनम अंकुर छाबडा के साथ जैन मुनि पारस मुनि के सानिध्य में सभा का आयोजन हुआ 

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे नागौर वेश्य समाज के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल , रायचंद बोस , श्याम सुंदर स्वामी , पण्डित विमल पारिक, नरपत सिंह राजपुरोहित , बजरंग सिंह मडोवरी , स्वर्ण कार समाज अध्यक्ष राम मनोहर सोनी , गंगाराम मेघवाल सहित सेकडो वरिष्ठ लोगों की उपस्थित मे पुनम अंकुर छाबडा ने जस्टिस फाॅर छाबडा टीम के कार्यकलापो की जानकारी देते हुए बताया कि आदरणीय गुरशरण जी छाबडा सहाब ने शराब बंदी के लिए अपने प्रोणो की आहुति दे दी पर यह सवेदनहीन संवादहीन सरकार आज तक उनके साथ हुए समझोते को लागु नहीं कर रही है और शराब जेसे घातक नशे को बढावा देने मे लगी है जिसका जस्टिस फाॅर छाबडा टीम विरोध करती है और प्रदेश में शराब बंदी के लिए हम लगातार प्रयास करेगे ।और हर शहर कस्बे ग्राम ढाणी तक आम जन के बिच जाकर इस मुहिम में सहयोग का आग्रह करेगे । सभा के बाद रैली के रुप मे बोरावड शहर से होते हुए गुरशरण छाबडा जिंदाबाद के नारों के साथ मकराना एस डी एम ऑफिस पहुचे जंहा मरु प्रदेश निर्माण मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता ने सभा को संबोधित करते साकेतिक प्रदर्शन किया और पुनम अंकुर छाबडा ने एस डी एम मकराना को मुख्यमत्री के नाम पूरण शराब बंदी का ज्ञापन सोपा और आग्रह किया कि अवैध शराब बीक्रि पर अंकुश लगाए ।वही संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु तिवाडी , मुकेश जागीड सहित सभी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए सरकार से मांग की प्रदेश को शराब मुक्त करे ।

यह ब्लॉग खोजें