गुरुवार, 9 जून 2016

जस्टिस फाॅर छाबड़ा जी शराब बंदी आंदोलन-गुरशरण छाबड़ा जयंती 9 जून 2016

शराब बंदी आंदोलन के अग्रदूत स्व. श्री गुरशरण जी छाबड़ा जी की जयंती 9 जून 2016 पर युवा का  नशा मुक्ति का संकल्प ।

      जस्टिस फाॅर छाबड़ा जी शराब बंदी आंदोलन की संयोजक  पूनम अंकुर छाबड़ा (पुत्रवधु स्व. श्री गुरशरण जी छाबड़ा ) के निर्देशानुसार   गुरुवार को  गुरूशरण छाबड़ा जी कि 70वीं जयंती  सुरतगढ मे  छाबड़ा चौक पर मनाई गई  11 बजे आयोजित कार्यक्रम मे  मुख्य वक्ता बसपा नेता डूंगरराम गेदर ने कहा कि शराब बंदी आन्दोलन के लिऐ शहिद हुऐ छाबड़ा जी के सपने को पूरा करना सुरतगढ के लोगो की जिम्मेदारी बनती है   श्रवण सिंगाठिया ने कहा नशे से दूर रहकर युवा  ईस आन्दोलन को गति देने का काम करे    ईस अवसर पर  श्रवण सिंगाठिया ने  पूरे प्रदेश भर  चल रहे आन्दोलन की जानकारी दी  

  पवन सोनी ने कहा शराब बंदी से समाज मे नैतिक पतन रूकेगा । महिला नेता हरबक्सकौर ने कहा शराब बंदी से घरेलू हिंसा रूकेगी   ।   
पूर्व डायेरेक्टर हंसराज भाट, बसपा कार्यकर्ता लेखराम नायक, ईमीचन्द मेघवाल , वेदप्रकास , रामेश्वर भोभरिया  पृथ्वी मेघवाल , श्याम मोदी, किसन पारीक  वकील  दीपक शर्मा ,वकील विष्णु शर्मा  ,राजपाल वर्मा  दीपक टाक,  बलराज मेघवाल राजेश सिडाना , पूनम सोनी किरसना भाटिया आदी ने आन्दोलन तेज करने , शराब मुक्ति और प्रदेश से शराब का नामों निशान मिटाने का संकल्प ललिया श्रवण सिंगाठिया ने बताया



यह ब्लॉग खोजें