शराब बंदी आंदोलन के अग्रदूत स्व. श्री गुरशरण जी छाबड़ा जी की जयंती 9 जून 2016 पर युवा का नशा मुक्ति का संकल्प ।

जस्टिस फाॅर छाबड़ा जी शराब बंदी आंदोलन की संयोजक पूनम अंकुर छाबड़ा (पुत्रवधु स्व. श्री गुरशरण जी छाबड़ा ) के निर्देशानुसार गुरुवार को गुरूशरण छाबड़ा जी कि 70वीं जयंती सुरतगढ मे छाबड़ा चौक पर मनाई गई 11 बजे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता बसपा नेता डूंगरराम गेदर ने कहा कि शराब बंदी आन्दोलन के लिऐ शहिद हुऐ छाबड़ा जी के सपने को पूरा करना सुरतगढ के लोगो की जिम्मेदारी बनती है श्रवण सिंगाठिया ने कहा नशे से दूर रहकर युवा ईस आन्दोलन को गति देने का काम करे ईस अवसर पर श्रवण सिंगाठिया ने पूरे प्रदेश भर चल रहे आन्दोलन की जानकारी दी
पवन सोनी ने कहा शराब बंदी से समाज मे नैतिक पतन रूकेगा । महिला नेता हरबक्सकौर ने कहा शराब बंदी से घरेलू हिंसा रूकेगी ।
पूर्व डायेरेक्टर
हंसराज भाट, बसपा कार्यकर्ता लेखराम नायक, ईमीचन्द मेघवाल , वेदप्रकास ,
रामेश्वर भोभरिया पृथ्वी मेघवाल , श्याम मोदी, किसन पारीक वकील दीपक
शर्मा ,वकील विष्णु शर्मा ,राजपाल वर्मा दीपक टाक, बलराज मेघवाल राजेश
सिडाना , पूनम सोनी किरसना भाटिया आदी ने आन्दोलन तेज करने , शराब मुक्ति
और प्रदेश से शराब का नामों निशान मिटाने का संकल्प ललिया श्रवण सिंगाठिया
ने बताया