करणी प्रेस इंडिया

सोमवार, 25 अप्रैल 2016

औरतों की सोटा घोटा बटालियन:ऐटा सिंगरासर माइनर आँदोलन:




राजस्थान की सरकार को खुली चुनौती:सरकार को फैसला करना ही होगा:
सूरतगढ़ के ठुकराना गांव में महापड़ाव:
घड़साना रावला पानी आँदोलन में बहुत कुछ सीखा है और ज्यादा मजबूत हुए हैं- माकपा नेता हेतराम बेनीवाल:
- करणीदानसिंह राजपूत -
सूरतगढ़।
ऐटा सिंगरासर माइनर के आँदोलन में सरकार ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है तथा पुलिस की महिला हाँडा बटालियन थर्मल पर बुला रखी है वहीं किसी हालात में निपटने के लिए आँदोलनकारी ग्रामों की औरतों की सोटा घोटा बटालियन भी तैयार हो गई है। मरदों को जूझते देख जोश में अपने आप ही बन गई यह लाठी घोटा बटालियन। मुंह पर घूंघट मगर हाथों में सोटा और घोटा। महिला पुलिस बल से निपटने और जरूरत पर अवरोधकों को तोड़ आगे घुसने को तत्पर रहेगी देशी बटालियन।
सूरतगढ़ थर्मल के पास में ठुकराना ग्राम में किसानों ने 24 अप्रेल से महापड़ाव शुरू कर दिया था जिसमें भीड़ देख कर जोश रहा है और अब आगे की रण नीति बनाई जाएगी।
सभी मानते हैं कि इस बार आँदोलन कई प्रकार से मजबूत है। पूर्व विधायक माकपा के वरिष्इ नेता और इलाके के लगभग आँदोलनों को चलाते रहने वाले ने साफ कहा है कि पूर्व के घडसाना रावला पानी आँदोलन से बहुत कुछ सीखा है इसलिए इस आँदोलन में बहुत अधिक मजबूती है तथा सरकार को किसानों की माँग माननी ही पड़ेगी।
आँदोलन में पूर्व विधायक गंगाजल मील का पूरा ग्रुप लगा है। मील ने तो जल संसाधन मंत्री डा.रामप्रताप को किसानों का विरोधी करार दिया है कि वे किसानों के हितों की बात नहीं कर रहे हैं।
बसपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और इलाके से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ कर दूसरे क्रम पर रह चुके डूंगर राम गेदर भी अपनी टीम के साथ दिन रात लगे हुए हैं। जमींदारा पार्टी के अमित कड़वासराऔर उनके साथी आँदोन में सक्रिय हैं।
इस आँदोलन में अनेक जोशीले नौजवान नेताओं का जन्म हुआ है।
जहां तक राजनैतिक वातावरण का सवाल है। इस समय भाजपा की हवा बुरी तरह से बिगड़ रही है और यही हालात रहे तो आने वाला वक्त भाजपा के लिए अच्छा नहीं होगा।
सूरतगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मृदा कार्ड वितरण का श्रीगणेश कर गए थे उसी दिन से मजाक हो रहा है तथा भाजपा का ग्राफ गिर रहा है। 

महापङाव दुसरे दिन
ऐटा सींगरासर माइनर के निर्माण की मांग को लेकर टिब्बा क्षेत्र संघर्ष समिति द्वारा आज महापङाव दुसरे दिन भी ठुकराना गांव में जारी रहा, महापङाव में रात को भी बङी संख्या में डटे रहे। महापङाव पर सभा को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के संयोजक राकेश बिश्नोई ने आरोप लगाया कि 50 दिन से किसान शान्ति पूर्ण आन्दोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार व प्रशासन किसानों की जायज मांग को नहीं सुन रहे हैं अब किसान अन्तिम दम तक महापङाव से नहीं हटेगा। घङसाना क्रषि उपज मंडी चैयरमेन सत्यप्रकाश सिहाग ने कहा कि सरकार व प्रशासन के इशारे पर कुछ लोग आन्दोलन को कमजोर करने के लिए अनूपगढ़ शाखा के पानी को सरप्लस करने की बात कह रहे हैं जो अधारहीन है। माकपा जिला सचिव श्योपत मेघवाल ने बताया कि कल पड़ाव स्थल पर 12 बजे किसानों की बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी बैठक में पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल भाग लेंगे। सभा को जिला परिषद् सदस्य मंगेज चौधरी, कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष नोहर सोहन ढील,शिव सेना प्रमुख औम राजपुरोहित, कालु थोरी, पूर्व जिला प्रमुख प्रथ्वी मील, डुंगर गेदर, रघुवीर वर्मा, श्रवण सींगाठिया, जसराज बुगालिया, गगनदीप वङिग आदि ने संबोधित किया।
ऐटा सिंगरासर माइनर के समाचार रपटें आदि पढऩे के लिए इसी साईट पर ऐटा सिंगरासर माइनर स्तंभ जरूर देखें। 














प्रस्तुतकर्ता KarniPressIndia पर 5:56:00 pm
इसे ईमेल करेंइसे ब्लॉग करें!Twitter पर शेयर करेंFacebook पर शेयर करेंPinterest पर शेयर करें
लेबल: ऐटा सिंगरासर माइनर

कोई टिप्पणी नहीं:

टिप्पणी पोस्ट करें

नई पोस्ट पुरानी पोस्ट मुखपृष्ठ
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

यह ब्लॉग खोजें

दर्शक:पाठक

लोकप्रिय स्तंभ:

  • .आजकल की चर्चा
  • .कोरोना.न्यूज
  • .राजनीति:आजनीति
  • .स्पेशल न्यूज बॉक्स
  • अजब:गजब:विचित्र
  • अपनी बात.
  • अपराध: लड़कियां औरतें सावधान:
  • अपराध:आरोप:चर्चित प्रकरण
  • आपातकाल 1975:इंदिरागांधी का अत्याचार काल
  • आह .स्पेशल न्यूज बॉक्स
  • ऐटा सिंगरासर माइनर
  • कलाएं: हुनर
  • कविता
  • कहानियां
  • कृषि-बागवानी.संपूर्ण हलचल.
  • खेल :खिलाड़ी
  • गांधी जीवन: ब्रह्मचर्य:यौन प्रसंग:
  • गीत :संगीत :नृत्य
  • गुरूशरण छाबड़ा संघर्ष कथाएं:समाचार:.
  • चिकित्सा स्वास्थ्य
  • चुनाव
  • धार्मिक आयोजन
  • पुरस्कार:सम्मान:अलंकरण
  • पुलिस प्रशासन का नशामुक्ति जनजाग्रति अभियान
  • पुस्तक चर्चा
  • फोटो फीचर
  • बाल वाटिका
  • बेटी बचाओ : भ्रूण हत्या रोको
  • मंत्र तंत्र यंत्र टोटके व नुस्खे
  • मंदिर धूणे देवी देवता तीर्थ
  • राजस्थान में नए जिलों की मांग
  • राजस्थानी भासा
  • राजस्थानी:भोळू री बातां
  • रेलवे
  • विज्ञापन : सभी
  • समाज सेवा : परोपकार
  • सामयिकी तीखे तेवर
  • साहित्य
  • सूरतगढ़ दर्शन
  • सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर स्टेशन:
  • होली महोत्सव

लोकप्रिय पोस्टें: क्लिक करें

  • सूरतगढ़ में मां की रसोई- ₹5 में चावल कढी या चावल राजमां- सुशील कुमार जेतली की सेवा.
      * करणी दान सिंह राजपूत * सूरतगढ़ में जरुरत मंद लोगों के लिए केवल 5 रूपये में एक प्लेट चावल कढी खाएं या फिर चावल राजमां खाएं। आपकी पसंद। यह...
  • असम एक्सप्रेस डिब्रुगढ-लालगढ-डिब्रुगढ और अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलें शुरू-तारीखें देखें
      27 फरवरी 2021. रेलवे द्वारा अजमेर-अमृतसर-अजमेर व डिब्रुगढ-लालगढ- डिब्रुगढ स्पेशल रेलसेवा का संचालन बहाल किया गया है।    उत्तर पश्चिम रेलवे...
  • उ.प.रेलवे के महाप्रबंधक और बीकानेर डिवीजन प्रबंधक को संस्थाओं ने ज्ञापन दिए
     * करणी दान सिंह राजपूत * सूरतगढ़ 26 फरवरी 2021.  उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश के दौरे पर आज रेलवे से संबंधित विभिन्न मांग प...
  • 12 स्पेशल अनारक्षित रेलसेवाओं का संचालन-राजस्थान में व हरियाणा से जुड़ी. सूची
      * विशेष समाचार*  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री गौरव गौड ने बताया कि 👌 गाडी संख्या 09605/09606 अजमेर-जयपुर स्पेशल स...
  • अनूपगढ़-सूरतगढ़-हरिद्वार कुंभ मेला स्पेशल चलाने की मांग रेलवे महाप्रबंधक से की गई.सूरतगढ़ में सरोपा भेंट.
      * करणी दान सिंह राजपूत * सूरतगढ़ में रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष अमित कड़वासरा और ललित शर्मा ने महाप्रबंधक आनंद प्रकाश से भेंट करके ...
  • मार्च के पहले ही दिन आज फिर बढ़े रसोई गैस सिलेंडर के दाम- आम आदमी परेशान
      आम आदमी को महंगाई से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। एलपीजी सिलेंडर भी लगातार महंगा होता जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सब्सिडी ...
  • पश्चिम बंगाल,केरल,तमिलनाडु, पुडुचेरी,असम में विधानसभा चुनाव घोषित.सीसीटीवी निगरानी में मतदान।
      दि. 26 फरवरी 2021. समेत पाँच राज्यों के चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) सुनील अरोड़ा ने प्रेसवार्ता में ब...
  • मथुरा-अलवर-मथुरा प्रतिदिन अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन
     24 फरबरी 2021. रेलवे द्वारा मथुरा-अलवर-मथुरा प्रतिदिन अनारक्षित स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन किया गया है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्...
  • गंगानगर जिले में राष्ट्रीय उच्च मार्ग,बाईपास,शहर में वाहनों की गति निर्धारित
    * करणीदानसिंह राजपूत * श्रीगंगानगर, 22 फरवरी। जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में आज 22 फरवरी 2021 को कलेक्ट्रेट सभाहाॅल म...
  • *सूरतगढ़ की सूरत बिगाड़ता नगरपालिका प्रशासन और सोए हैं पार्षद व अध्यक्ष।
    * करणीदानसिंह राजपूत * सूरतगढ़ नगर पालिका प्रशासन और सफाई व्यवस्था के जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के कारण यत्र तत्र नाले लबालब और पानी सड...

महीनों से देखें भरपूर सामग्री

  • मार्च 2021 (2)
  • फ़रवरी 2021 (32)
  • जनवरी 2021 (25)
  • दिसंबर 2020 (17)
  • नवंबर 2020 (28)
  • अक्तूबर 2020 (29)
  • सितंबर 2020 (10)
  • अगस्त 2020 (12)
  • जुलाई 2020 (14)
  • जून 2020 (11)
  • मई 2020 (9)
  • अप्रैल 2020 (18)
  • मार्च 2020 (32)
  • फ़रवरी 2020 (23)
  • जनवरी 2020 (18)
  • दिसंबर 2019 (22)
  • नवंबर 2019 (3)
  • अक्तूबर 2019 (15)
  • सितंबर 2019 (9)
  • अगस्त 2019 (12)
  • जुलाई 2019 (20)
  • जून 2019 (14)
  • मई 2019 (15)
  • अप्रैल 2019 (20)
  • मार्च 2019 (20)
  • फ़रवरी 2019 (26)
  • जनवरी 2019 (28)
  • दिसंबर 2018 (17)
  • नवंबर 2018 (13)
  • अक्तूबर 2018 (16)
  • सितंबर 2018 (19)
  • अगस्त 2018 (41)
  • जुलाई 2018 (51)
  • जून 2018 (36)
  • मई 2018 (29)
  • अप्रैल 2018 (17)
  • मार्च 2018 (36)
  • फ़रवरी 2018 (45)
  • जनवरी 2018 (30)
  • दिसंबर 2017 (50)
  • नवंबर 2017 (62)
  • अक्तूबर 2017 (66)
  • सितंबर 2017 (58)
  • अगस्त 2017 (16)
  • जुलाई 2017 (32)
  • जून 2017 (65)
  • मई 2017 (45)
  • अप्रैल 2017 (20)
  • मार्च 2017 (35)
  • फ़रवरी 2017 (26)
  • जनवरी 2017 (26)
  • दिसंबर 2016 (20)
  • नवंबर 2016 (38)
  • अक्तूबर 2016 (13)
  • सितंबर 2016 (14)
  • अगस्त 2016 (20)
  • जुलाई 2016 (38)
  • जून 2016 (28)
  • मई 2016 (16)
  • अप्रैल 2016 (26)
  • मार्च 2016 (18)
  • फ़रवरी 2016 (8)
  • जनवरी 2016 (13)
  • दिसंबर 2015 (19)
  • नवंबर 2015 (30)
  • अक्तूबर 2015 (16)
  • सितंबर 2015 (7)
  • अगस्त 2015 (8)
  • जुलाई 2015 (10)
  • जून 2015 (14)
  • मई 2015 (5)
  • अप्रैल 2015 (8)
  • मार्च 2015 (12)
  • फ़रवरी 2015 (12)
  • जनवरी 2015 (6)
  • दिसंबर 2014 (9)
  • अक्तूबर 2014 (3)
  • सितंबर 2014 (1)
  • अगस्त 2014 (2)
  • जुलाई 2014 (1)
  • मई 2014 (3)
  • अप्रैल 2014 (4)
  • मार्च 2014 (4)
  • फ़रवरी 2014 (3)
  • जनवरी 2014 (4)
  • दिसंबर 2013 (1)
  • नवंबर 2013 (5)
  • अक्तूबर 2013 (5)
  • सितंबर 2013 (3)
  • अगस्त 2013 (1)
  • जुलाई 2013 (2)
  • जून 2013 (3)
  • मई 2013 (1)
  • अप्रैल 2013 (5)
  • मार्च 2013 (6)
  • फ़रवरी 2013 (1)
  • जनवरी 2013 (2)
  • दिसंबर 2012 (1)
  • नवंबर 2012 (5)
  • सितंबर 2012 (4)
  • अगस्त 2012 (5)
  • जुलाई 2012 (3)
  • मई 2012 (1)
  • अप्रैल 2012 (1)
  • मार्च 2012 (3)
  • फ़रवरी 2012 (3)
  • जनवरी 2012 (3)
  • दिसंबर 2011 (5)
  • नवंबर 2011 (3)
  • अक्तूबर 2011 (4)
  • सितंबर 2011 (5)
  • अगस्त 2011 (4)
  • जुलाई 2011 (1)
  • जून 2011 (7)
  • मई 2011 (5)
  • अप्रैल 2011 (10)
  • मार्च 2011 (1)

Pages

  • Home
  • संपर्क

मेरा परिचय

मेरी फ़ोटो
KarniPressIndia
मेरा पूरा प्रोफ़ाइल देखें

Translate

Follow by Email

फ़ॉलोअर

Copyright 2011 - Karni Press India. वॉटरमार्क थीम. Blogger द्वारा संचालित.