मंगलवार, 16 मई 2017

ईओ पृथ्वी जाखड़ व राजाराम गोदारा के विरूद्ध एसीबी में परिवाद दर्ज:





हरचंदसिंह सिद्धु
पृथ्वीराज जाखड़ वर्तमान में अनूपगढ  नियुक्त है।
सूरतगढ़ नगरपालिका में करोड़ों के घोटालों के आरोप:परिवाद सं 314/15.
पूर्व विधायक स.हरचंदसिंह सिद्धु ने नवम्बर 2015 में परिवाद पेश किया था:
स्पेशल रिपोर्ट- करणीदानसिंह राजपूत -
सूरतगढ़ 7 जनवरी 2016.
आप डेट   16 मई  2017.
***********************
ईओ पृथ्वीराज जाखड़ और पूर्व पार्षद राजाराम गोदारा के विरूद्ध घोटाले व षडय़ंत्र कर फर्जी दस्तावेजों से नगरपालिका सूरतगढ़ को करोड़ों रूपए की हानि पहुंचाने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने परिवाद दर्ज किया है व जाँच प्रक्रिया शुरू कर दी है। परिवाद संख्या 314/15 दर्ज हुआ जिसमें कार्यवाही शुरू हुई है। पूर्व विधायक स.हरचंदसिंह सिद्धु ने नवम्बर 2015 में ब्यूरो के जयपुर कार्यालय में कई दस्तावेजी सबूतों के साथ परिवाद पेश किया था। ब्यूरो की श्रीगंगानगर चौकी के एडीशनल एसपी ने सूचना देते हुए हरचंदसिंह सिद्धु को बयान दर्ज कराने का लिखा है।
उक्त परिवाद में राजाराम गोदारा के परिवार के मकानों,बीकानेर रोड की संतोषी माता मंदिर के पास की दुकानों,कॉलोनी,पालिका में ठेकों आदि में घोटालों के आरोप लगाए हुए हैं।
आरोप यह भी लगाया गया कि पृथ्वी राज जाखड़ व राजाराम गोदारा एक ही ग्राम रामसरा जाखड़ान के रहने वाले हैं तथा सूरतगढ़ में दोनों ने घोटाले किए हैं। पृथ्वीराज जाखड़ वर्तमान में अनूपगढ में नियुक्त है।
::::::::::::::::::::::::::::::

यह ब्लॉग खोजें