सीकर | जनक्रांतिमंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा पर 15 मई सोमवार रात जयपुर से खाटूश्यामजी जाते समय कार सवार अज्ञात बदमाशों ने लोहे के सरिए हमला कर दिया। बदमाशों ने गाड़ी में तोड़फोड़ भी की। उनके ड्राइवर और पीए पर भी हमला किया। गंभीर हालत में तीनों को जयपुर रैफर किया गया। पुलिस अनुसार, पूजा जयपुर से खाटूश्यामजी जा रही थीं। कार में उनके साथ उनके पीए पुष्कर लाल ड्राइवर प्रवीण यादव भी थे। रींगस से कुछ किमी आए दो कारें उनकी गाड़ी के आगे रुक गई। कारों में से दो दर्जन बदमाश बाहर आए। बदमाशों ने सरियों से कार के शीशे तोड़ दिए। इसके बाद पूजा छाबड़ा, उनके पीए ड्राइवर से मारपीट की।