सोमवार, 2 नवंबर 2015

गुरूशरण छाबड़ा का आमरण अनशन:सूरतगढ़ में सरकार को चेतावनी:


उपखंड अधिकारी सूरतगढ़ के माध्यम से सीएम वसुंधरा को ज्ञापन भेजा गया:
: स्पेशल न्यूज :
सूरतगढ़,2 नवम्बर। नागरिक संघर्ष समिति ने पूर्व विधायक गुरूशरण छाबड़ा के जयपुर में 2 अक्टूबर से चल रहे आमरण अनशन का समर्थन करते हुए राजस्थान सरकार को चेतावनी दी है कि छाबड़ा के साथ पूर्व में किए गए समझौतों को जल्दी से जल्दी लागू किया जाए। छाबड़ा राजस्थान में संपूर्ण शराबबंदी लागू करने और सशक्त लोकपाल नियुक्त करने की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर हैं तथा एक माह बीत चुका है।
छाबड़ा को चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया लेकिन वहां पर भी आमरण अनशन जारी है। छाबड़ा का स्वास्थ्य निरंतर गिर रहा है और सरकार को कोई परवाह नहीं है।
नागरिक संघर्ष समिति ने हरबक्स कौर बराड़ के नेतृत्व में ज्ञापन उपखंड अधिकारी रामचन्द्र पोटलिया को सौंपा।
इस प्रतिनिधि मंडल में का.मदन औझा, सचिव राजेन्द्र मुदगल,श्याम मोदी,महावीर भोजक,अमित कल्याणा,पवन सोनी,शीतल सिडाना,नरेन्द्र भाटी,श्रीमती राजेश सिडाना,प्रेम ओड,राम प्रवेश डाबला,पूर्ण राम सहित कई लोग शामिल थे।

यह ब्लॉग खोजें