रविवार, 12 फ़रवरी 2017

वसुंधरा राजे सूरतगढ़ में झूम झूम नाची: फोटो अपडेट









ऐतिहासिक गुरूद्वारा बुड्ढाजोहड़ में गुरूग्रंथ साहिब के मत्था टेक कर सूरतगढ़ पहुंची:

धानमंडी में अपार भीड़ देख गदगद हुई: सूरतगढ़ में तलवार भेंट की गई

    खास रपट- करणीदानसिंह राजपूत

 

अपडेट  12  फरवरी 2017.

सूरतगढ़, 18 जून 2013.

 वसुंधरा राजे सुराज संकल्प यात्रा के दौरान ऐतिहासिक गुरूद्वारा बुड्ढाजोहड़ में गुरू ग्रंथ साहिब के आगे सिर नवाया और अनेक स्थानों पर स्वागत सत्कार के बाद सूरतगढ़ पहुंची। राजे ने लाल पंजाबी सूट और कशीदाकारी वाली जूतियां पहनी हुई थी। वे भीड़ देख कर इतनी गदगद हुई की नाच उठी। मंच पर नेता और सामने भीड़ ने भी उनका साथ दिया।

राजस्थान की कांग्रेस सरकार के इन साढ़े चार सालों में जनता की जो भी परेशानियां थी,उन सब पर अपना भाषण दिया व अशोक गहलोत को खूब कोसा।

उनके आने से पहले मंच पर कैलाश मेघवाल,सुभाष मेहरिया, सुरेन्द्रपालसिंह टीटी,निहालचंद मेघवाल,कुलदीप खनखड़,रामप्रताप कासनिया, अशोक नागपाल, राजेन्द्र भादू,विजेन्द्र पूनिया,रजनी मोदी,शरणपालसिंह मान,सहित कई नेताओं ने भाषण दिए। मंच का संचालन नगर महामंत्री धर्मदास सिंधी,देहात अध्यक्ष नरेन्द्र घिंटाला ने किया।

कार्यक्रम में विधायक राधेश्याम,विधायक अभिषेक मटोरिया,पूर्व राज्यमंत्री कुंदनलाल मिगलानी आदि भी पहुंचे।

वसुंधरा राजे काफी देरी से यहां पहुंच पाई जिसके कारण भीड़ बार बार अधीर हो खड़ी होती रही। इस देरी के कारण वसुंधरा राजे के लिए लाई गई मालाएं पहनाई नहीं जा सकी। 






 






करणी प्रेस इंडिया की खबरों रिपोर्टों चित्रों के संयोजन का कोई मुकाबला नहीं:

 पढ़ते रहिए:







यह ब्लॉग खोजें