* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 4 अक्टूबर 2025.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पर महाराणा प्रताप चौक मुख्य बाजार से शाम को गाजेबाजे से पथ संचलन हुआ। पथसंचलन में कौन कौन शामिल हुए की चर्चा भी शुरू हुई। पथ संचलन में पूर्व विधायक अशोक नागपाल,श्रीभगवान सेवटा, सुनील छाबड़़ा,संदीप कासनिया,सुरेश सुथार,रविकांत स्वामी, मदनलाल बिश्नोई, एन.डी.सेतिया,मुरलीधर उपाध्याय, चन्द्र प्रकाश जनवेजा,घनश्याम शर्मा,गौरव बलाना,आदि पथ संचलन में थे। पूर्व राज्यमंत्री रामप्रताप कासनिया जीप में सवार शामिल हुए।
पथसंचलन पर शहीद भगतसिंह चौक के समीप किरयाना विक्रेता संघ के अध्यक्ष किशोर गाबा पार्टी ने महाराणा प्रताप चौक पर एडवोकेट पूनम शर्मा पार्टी ने गुलाब पंखुड़ियों की वर्षा से अभिनंदन किया।
०0०
०0०