सोमवार, 30 जून 2025
हाईजेनिक बेबी किट चिकित्सालय को भेंट.
सूरतगढ़ 30 जून 2025.
नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचाने के लिए महावीर इंटरनेशनल सूरतगढ़ और वीरा केंद्र द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगढ़ में 100 हाइजेनिक बेबी किट स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मांगीलाल लेघा को सौंपे गए।०0०
रविवार, 29 जून 2025
कासनिया का राज ! डाउन नहीं हो रहा!! कारण!!!
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़। विधानसभा चुनाव में हरा दिया लेकिन उसी की चल रही है। हारा हुआ नेता राज करे तो जीना ही हराम। ऐसा जीवन जीने की मजबूरी है जिसमें नेता और अनेक कार्यकर्ता छटपटा रहे हैं मगर कुछ कर नहीं पा रहे। इस परेशानी में सूख रहे हैं कि कासनिया को कैसे गिराएं। इस सोच में तड़पते हुए एक एक दिन बिता रहे हैं।
* एक कार्यकर्ता पदाधिकारी से अचानक बात हो गई। उसके मुंह से निकल गया कि कुछ भी करने का मन नहीं करता, जब तक कासनिया की चलती है। पहले उसको कैसे नीचे गिराएं। सभी यही सोच रहे हैं,और इसी में कोई भी काम नहीं हो रहा।
* कार्यकर्ता पदाधिकारी को एक तरकीब बताई कि कासनिया का राज इस तरह से खत्म किया जा सकता है लेकिन वह कुछ कह नहीं पाया। न हां और न ना।
👌 करीब साठ पैंसठ साल पहले एक साप्ताहिक पत्रिका में एक खड़ी लकीर छपी थी और साथ में प्रश्न छपा था। इस लकीर को बिना काटे बिना छुए छोटी करनी है। कैसे करें? लोगों ने पत्रिका को उत्तर लिखे ही होंगे। उत्तर अगले अंक में छपा। छोटी लकीर के पास में उससे अधिक लंबी लकीर छपी थी। साथ में छपा था बड़ी लकीर खींच दें। पहले वाली लकीर बिना छुए छोटी हो गई। कार्यकर्ता पदाधिकारी को तरकीब बताई कि कासनिया राज को खत्म करना है तो उससे अधिक काम करके बड़ी लकीर खींच दो। जब काम करोगे तो लोग तुम्हारे पास आने लगेंगे। काम करना पड़ेगा। जो कासनिया से अलग हैं दूसरे तीसरे खेमों में हैं वे नेता और कार्यकर्ता हर समस्या पर जनता यानि पीड़ित परेशान के साथ लगकर काम करें और कासनिया के कामों से अधिक काम करके बड़ी लकीर खींचने में जुट जाएं। यह तरकीब सभी को मालुम है।
* कासनिया मतलब रामप्रताप कासनिया के यहां रोजाना एक सौ से दो ढाई सौ लोग अपनी समस्या, अपना काम या मिलने के लिए पहुंचते हैं। आने वाले के लिए चाय पानी की पूछ और सेवा भी होती है। कासनिया बड़े मैटर सुनते हैं और अपने बेटे संदीप कासनिया को भी आगे कर दिया, सो वह भी परेशानियां सुनता है और काम करता है। अब सीधे सीधे कहें तो नेता नेतियां इस तरकीब पर काम करें। अपनी संतान को पैसे कमाने में लगाने व्यापारी बनाने सर्विस में लगाने के बजाय लोगों के काम कराने में लगाएं। निश्चित ही कासनिया राज खत्म हो सकता है लेकिन इस तरकीब पर चलना होगा। कासनिया के अलावा जो खेमे हैं वे जनता के साथ खड़े हों और चायपानी की पूछ में दो पैसे भी लगाएं। जनता का काम होगा तो बड़ी लकीर खींच कर कासनिया की लकीर को छोटी कर सकेंगे।
* कासनिया को टिकट मिली और जिनको नहीं मिली वे एक भी जनता के काम करवाने के बजाय अपने काम धंधों में लग गए। ऐसे में परेशान लोग किसी के पास तो जाएंगे। एक काम यह भी किया जाए कि उन टिकटार्थियों को भी खोज कर काम सौंपे जाएं। उनसे पूछा भी जाए कि वे कहां गुम हो गए। न चिट्ठी न संदेश। कहां चले गए?
* कुछ माह पहले भाजपा के कुछ लोग जयपुर जाकर प्रदेश अध्यक्ष से मिले थे। भाजपा को मजबूत करने का उद्देश्य भी बताया था। लेकिन यहां भाजपा मजबूत करने का उद्देश्य तो तभी पूर्ण हो सकता है जब जनता के काम हों। * कुछ दिन पहले एडीएम से भी मिले और लोगों को विभागों में हो रही समस्याओं को दूर करने की मांग रखी थी। बाद में कुछ भी नहीं हो पाया। जो लोग जयपुर जाकर प्रदेशाध्यक्ष से मिले और जो एडीएम से मिले वे बाद में निष्क्रिय आलसी क्यों हो गए? जिस विभाग की समस्या है तो उसको लिखित में दिया जाए मौके पर जाकर देखा जाए तो कुछ समाधान भी हो। अधिकारियों से हर दूसरे तीसरे दिन काम के होने के बारे में आमने सामने बात हो तो बदलाव हो सकता है। यह लिखित का काम नगर मंडल देहात मंडल के अध्यक्ष महामंत्री उपाध्यक्ष कर सकते हैं। नेता भी कर सकते हैं। सभी के पास अपने लैटरपैड होंगेऔर रबड़ मोहरें भी होंगी। एक संकल्प लेकर सौगंध खाकर नगरपालिका और पंचायत चुनाव से पहले बड़ी लकीर खींचने के लिए पहली जुलाई से ही जुट जाएं। यदि ऐसा करने में पीछे रहते हैं तो फिर कासनिया बाप बेटे की ही सन 2028 के विधानसभा चुनाव आने तक चलेगी। दि. 29 जून 2025.०0०
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सीएम राजस्थान नये आने की अब खुली चर्चाएं!
* करणीदानसिंह राजपूत *
संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होगा और उससे पहले भाजपा में कई बड़े बदलाव हो जाएंगे। ये बातें पहले खुसरफुसर थी लेकिन अब ये खुली होने लगी है कि राजस्थान का सीएम बदला जाएगा।
भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष 15 जुलाई तक अवश्य ही बदल जाएगा। जे.पी.नड्डा का स्थान कोई अन्य नेता ग्रहण करेगा। अब और अधिक इंतजार नहीं होगा।
* फिल्मों में घोड़े दौड़ने रेल चलने आदि के दृश्य फिल्माए जाते हैं तो वे एक ही जगह होते हैं लेकिन दर्शकों को दौड़ते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन राजस्थान में सरकार चलती हुई होते हुए भी चलती हुई दिखाई नहीं दे रही। मतलब फिल्मों वाली स्थिति भी नहीं है। आखिर जनता को सरकार चलती हुई दिखाई क्यों नहीं दे रही।
किसी भी शहर गांव और राजस्थान की राजधानी में खड़े व्यक्ति से पूछ लें तो एक ही उत्तर मिलता है कि काम नहीं हो रहे। सारी जगह यह एक ही उत्तर। मानों सभी को एक ही अध्यापक ने रटाया हो। यहां तक कि भाजपा पार्टी में भी यह उत्तर चल रहा है। बड़ा नेता छोटे नेता से काम के मामले में कह रहा है कि अभी ठहरो,किसी का भी काम नहीं हो रहा। जब होने लगेगा तब आपका भी हो जाएगा। इन हालात में
धरातल पर आम लोगों के बीच में वोट मांगने वाले,काम की गारंटी देने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं की हालत ज्यादा खराब है। लोग काम के लिए उन्हें पकड़ रहे हैं और उनको कोई न कोई झूठा उत्तर देना पड़ता है। लेकिन अब वे भी सच्च कहने लगे हैं कि काम नहीं हो रहे। उनके मुंह से निकलने लगा कि सरकार चल नहीं रही और यह उत्तर अब एक उत्तर नहीं जन चर्चा बन गया है। भाजपा इस चर्चा को अब रोकना चाहे तो भी रोक नहीं सकती। विधायकों के भी काम नहीं हो रहे। मंत्री कार्यालयों में आते नहीं। वे भी आकर क्या करें? उनको भी मालुम है कि वे काम करवा नहीं सकते। आखिर में यह परिणाम निकल रहा है कि भजनलाल शर्मा की सरकार चल नहीं रही। या यों कहें कि भजनलाल सरकार चला नहीं पा रहे। विपक्ष तो पहले ही कहने लगा था कि यह मुख्यमंत्री पर्ची से बने हैं और पर्ची सरकार में लोगों के काम नहीं हो रहे। पर्ची सरकार पूरी तरह से फेल सरकार है। अपराध बढे हैं और दफ्तरों में भ्रष्टाचार बढा है। सरकारी दफ्तरों का खुलने का समय यानि ड्युटी समय सुबह 9 बजे शुरू होता है लेकिन अधिकारी कर्मचारी 11-12 बजे तक आते हैं। चार बजे से पांच बजे तक दफ्तरों से अधिकारी कर्मचारी गायब होने लगते हैं। लोगों को काम के लिए चक्कर लगाने पड़ते हैं।आखिर लोग कितने चक्कर लगाएं? जब चक्कर लगाने पर भी काम नहीं हो रहा तब वह पैसा देने को मजबूर होता है। इसमें वह पिट रहा है जिसके पास देने को पैसा नहीं है। गरीब की यह पीड़ा परेशानी राजस्थान में महामारी बन गई है कि काम नहीं हो रहा। सरकार नहीं चल रही। अधिकारी जन प्रतिनिधियों की बात ही नहीं सुन रहे। और हालात इतने बिगड़ गए हैं कि जन प्रतिनिधि तक के मुंह से निकलने लगा है कि उनकी बाबू तक नहीं सुनते। सरकार चलाने के लिए सख्ती और कड़े निर्णय भी चाहिए। भाजपा बड़ी पार्टी है और देखते हैं कि आगे जुलाई अगस्त में क्या होता है?
०0०
सूरतगढ़ से "लोकतंत्र सेनानी" सूची में 8 और शामिल.
* विशेष समाचार *
सूरतगढ़ 29 जून 2025.
राज्य सरकार के निर्देशानुसार सूरतगढ़ से लोकतंत्र सेनानी के जिला स्तरीय सम्मान समारोह 25 जून में (सीआरपीसी धाराओं में आपातकाल में जेलबंदी रहे) 8 सेनानियों को सम्मानित किया गया था। इनकी स्वीकृति 19 जून 2025 को जिलाकलेक्टर श्रीगंगानगर ने की। ये 50 साल पहले आपातकाल सन् 1975-77 का विरोध एवं लोकतंत्र बहाली संघर्ष में सीआरपीसी धाराओं में गिरफ्तार कर जेलों में डाले गए थे।
💐इनमें पूर्व विधायक वरिष्ठ वकील सरदार हरचंद सिंह सिद्धु ,वरिष्ठ पत्रकार श्री करणीदान सिंह राजपूत,श्री मुरलीधर उपाध्याय,श्री गुरनाम सिंह,श्री घनश्याम लाल शर्मा,श्री मांगीलाल जैन ( अब घड़साना में रहते हैं), वीरांगनाएं श्रीमती लक्षमी देवी पत्नी स्व.हरिराम चीनिया ( जेलबंदी),श्रीमती गुड्डी देवी ( पत्नी स्व.हनुमान पुरी (जेलबंदी) को तुलसी का पौधा, शॉल, बैग और बुकलेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।प्रत्येक लोकतंत्र सेनानी को प्रतिमाह 20 हजार रू सम्मान राशि और 4 हजार रू. चिकित्सा सहायता कुल 24 हजार रू. मिलेंगे।राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त और गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के समारोहों में जिला प्रशासन की ओर से आमंत्रित होंगे।०0०
०0०
शनिवार, 28 जून 2025
अनूपगढ़ श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ सूरतगढ़.रेलवे रिपोर्ट.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 28 जून 2025.
रेलमंत्री हनुमानगढ़ वाशिंग लाइन का ट्रेनों के विस्तार के साथ करेंगे वर्चुअल लोकार्पण, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री निहालचंद ने की मुलाकात
श्रीगंगानगर और सूरतगढ से अनूपगढ़ की सीधी कनेक्टिविटी के लिए बाईपास ट्रैक को स्वीकृति, वाया हनुमानगढ़ दिल्ली इंटरसिटी ट्रेन भी जल्द चलेगी.
👌 पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री निहालचंद ने दिल्ली में रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव के बीच अनूपगढ़, सूरतगढ़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, दादर,पुरी,दिल्ली से संबंधित रेलों के बारे में वार्ता की जिसके बड़े परिणाम हमारे क्षेत्र में लोगों को मिलेंगे।
* श्री निहालचंद ने हनुमानगढ़ में वाशिंग लाइन की सौगात देने के लिए रेलमंत्री का आभार जताया। इस पर रेलमंत्री श्री वैष्णव की ओर से कहा गया कि वे जल्द ही इस वाशिंग लाइन का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।
👌श्री वैष्णव ने बताया कि लालगढ़- दादर- लालगढ़ दैनिक गाड़ी संख्या 14707/14708 के हनुमानगढ़ जंक्शन तथा गाड़ी संख्या 12489/12490 लालगढ़-दादर-लालगढ़ द्वि साप्ताहिक तथा लालगढ़-पुरी-लालगढ़ साप्ताहिक गाड़ी संख्या 20471/20472 के श्री गंगानगर तक विस्तार को स्वीकृत कर दिया गया है। हनुमानगढ़ वाशिंग लाइन के लोकार्पण के साथ ही इन ट्रेनों का विस्तार हो जाएगा।
👌 इस मौके पर श्री निहालचंद ने श्री गंगानगर से वाया हनुमानगढ़-सादुलपुर इंटरसिटी नई ट्रेन की मांग के अलावा गाड़ी संख्या 14701/14702 श्री गंगानगर-बांद्रा टर्मिनस श्री गंगानगर ट्रेन के समय में सुधार की मांग रखते हुए कहा कि यह ट्रेन प्रातः 6.15 बजे बांद्रा पहुंचने के बाद रात्रि 9 बजे वापसी करती है जबकि एलएचबी रैक वाली इस ट्रेन का प्राथमिक अनुरक्षण श्रीगंगानगर में होता है। बांद्रा से यह प्लेटफार्म रिटर्न ट्रेन के नाते दिन में ही रवाना हो जानी चाहिए, जिससे यात्री सही समय पर अपने गंतव्य पर पहुंच सके। उन्होंने बठिंडा-दिल्ली-बठिंडा किसान एक्सप्रेस का भी विस्तार करने की मांग की। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 54703/54704 जयपुर-बठिंडा-जयपुर के ठहराव भी मांगे।
👌 श्री निहालचंद ने रेलमंत्री के समक्ष एक बड़ी मांग श्री सूरतगढ़ से अनूपगढ़ की सीधी रेल कनेक्टिविटी के लिए रघुनाथगढ़ से जैतसर के मध्य नई बायपास ट्रैक बिछाने की मांग की जिस पर मंत्री जी ने मौके पर ही स्वीकृति प्रदान कर दी। जल्द ही यह बायपास बनेगा। इस बायपास के बनने से इलाके की जनता को बड़ा लाभ होगा। o0
प्रयागचंद अग्रवाल की स्मृति में श्री गौशाला में खेळ का निर्माण.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 28 जून 2025.
भारतीय जनता पार्टी प्रसिद्ध समाज सेवी व्यवसायी धर्मप्रेमी प्रयाग चंद अग्रवाल की स्मृति में उनके परिवार जनों की ओर से श्री गौशाला में गोवंश के लिए पानी पीने की एक खेळ का निर्माण कराया गया है। मंत्रोच्चारण के साथ उपयोग शुरू हो गया। इस अवसर पर भाजपा नेता आकाशदीप बंसल और स्वर्गीय प्रयागचंद अग्रवाल के परिवार जनों में से पुत्र पुत्र वधु महेश संगीता और पवन कुमार अंजना, पौत्र राघव पौत्रियां निशा, अनामिका और अमीषा उपस्थित थी। पूर्व में यहां प्रयागचंद अग्रवाल ने भी एक खेळ का निर्माण कराया हुआ है।
*प्रयाग चंद्र अग्रवाल के पुत्रों की यहां विख्यात दो फर्में प्रयाग चंद्र एंड संस और गोयल ट्रेडिंग कंपनी है। प्रयाग चंद्र अग्रवाल का कुछ दिनों पूर्व स्वर्ग वास हो गया था। वे भारतीय जनता पार्टी के जनसंघ समय से कार्यकर्ता थे।०0०
शुक्रवार, 27 जून 2025
वर्षा से स्टेशन दीवारें पानी का नल बनी.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 27 जून 2025.
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर डिवीजन के सूरतगढ़ स्टेशन के अमृत स्टेशन योजना निर्माण में घटियापन होने का प्रमाण 26 जून की बरसात ने उजागर कर दिया। पार्सल रूम की दीवारों में से नल की धार की तरह पानी बहा। पानी छत में से दीवारों में घुसा। दीवारें सही मसाले से चिनाई होती तो ईंटों में थोथ नहीं रहती। यह विडिओ वायरल हो रहा है और घटिया निर्माण के सबूत दिखाई दे रहे हैं।
* रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट ललित शर्मा ने बताया कि 26 जून को बरसात में पार्सल रूम की दीवारों में से पानी की धाराएं निकली जो घटिया निर्माण का पक्का सबूत है। शर्मा ने कहा कि घटिया निर्माण होने की शिकायतें उच्च अधिकारियों को कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्वाई नहीं हुई। शर्मा ने बताया कि बरसात में शैडों में से भी जगह जगह से पानी टपक रहा था। रेल फुट ओवरब्रिज की शैड भी चू रही थी।०0०
गुरुवार, 26 जून 2025
मुझे लोकतंत्र सैनानी सम्मान- करणीदानसिंह राजपूत *
लोकतंत्र सैनानी करणीदानसिंह राजपूत का भाजपा के समारोह में सम्मान। शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदनसिंह दिलावर ने शाल ओढा कर चरण स्पर्श किए। विधायक गोपाल शर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। पास में पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि,पूर्व सांसद निहालचंद और श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहाणी,भाजपा के जिलाध्यक्ष सरदार शरणपालसिंह मान,पूर्व जिलाध्यक्ष आत्मा राम तरड़ भी उपस्थित। दिलावर जी ने चरण स्पर्श किए तो उन्हें रोकने की कोशिश की। आप क्या कर रहे हैं। उन्होंने उत्तर दिया कि आप हैं तभी तो हम हैं।
प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी सत्ता कायम रखने के लिए 25 जून 1975 को आपातकाल घोषित किया जो 21 मार्च 1977 तक रहा। आपातकाल विरोध लोकतंत्र बहाल के लिए संघर्ष में 30 जुलाई 1975 को गिरफ्तार किया गया और 3 दिसंबर 1975 तक जेल में रहा। राजस्थान सरकार ने आपातकाल के बंदियों को लोकतंत्र सैनानी सम्मान प्रदान किया। मेरी पत्रावली 17 जुलाई 2018 में प्रस्तुत हुई और 19 जून 2025 को स्वीकृत हुई। यह स्वीकृति पत्रावली पेश होने की तिथि से लागू हुई।
इस सम्मान में 20 हजार रू. सम्मान राशि और 4 हजार रू.चिकित्सा भत्ता प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान है।
आपातकाल के 50 वर्ष पर राजस्थान सरकार ने इस दिन पर लोकतंत्र सैनानियों को सम्मानित करने का निर्णय किया। जिला प्रशासन ने समारोह में मुझे 25 जून 2025 को सम्मानित किया। भाजपा की ओर से 26 जून 2025 को सम्मानित किया गया।
०0०
दि. 26 जून 2025.
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत लाईफटाईम)
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
94143 81356.
अधिकारी कर्मचारी 11-12 बजे आते हैं.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 26 जून 2025.
सरकार बदल गई मगर सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों का कांग्रेसी रवैया नहीं बदला। सरकारी दफ्तरों के खुलने का समय सुबह 9 बजे है लेकिन अधिकारी और कर्मचारियों का दफ्तरों में आने का समय 11 बजे शुरू होता है। बड़े अधिकारी ही दफ्तरों के पास बने हुए अपने सरकारी आवासों से नहीं निकलते। सप्ताह में शनिवार रविवार की छुट्टी होती है जिसको मजेदार बनाने के लिए अधिकारी शुक्रवार को ही गायब हो जाते हैं। अधिकारी दफ्तरों में आते नहीं और दफ्तरों में कोई कर्मचारी यह नहीं बताता कि वे कहां है, कब आएंगे, आएंगे या नहीं आएंगे। सब अनियंत्रित हैं।
अधिकारियों का शहर निरीक्षण, मौका निरीक्षण तो होता ही नहीं है। शहर की हर सड़क और कालोनियों मोहल्लों में अतिक्रमण बढ रहे हैं। बाजारों में सड़कों पर अतिक्रमण इस हालत में हैं कि पैदल निकलना मुश्किल है। एडीएम एसडीएम को अनेक बार अतिक्रमण निरीक्षण और हटवाने का लिखा गया लेकिन किसी ने भी देखने की ही कोशिश नहीं की ऐसे में और कार्वाई होने की तो उम्मीद ही नहीं हो सकती।
रेलवे रोड पर सब्जी वाले सड़क बीच में दुकानें लगाते हैं। रेलवे रोड पर सब्जी की रेहड़ियों के लगाने का समय 6 बजे से रात 8 बजे तक तय किया हुआ था लेकिन अब 3 बजे ही लगनी शुरू हो जाती है।
* निर्माण कार्यों में घपला हो रहा है। एडीएम एसडीएम के कार्यालयों के पास सड़कों के किनारे इंटरलोकिंग टाईल्स का और सड़कों का लेवल ही नहीं रखा गया। सड़कों पर पानी भर जाता है। ऐसे निर्माण का ठेकेदार को भुगतान कैसे हुआ? जिलाकलेक्टर से कल 25 जून को बातचीत में सूरतगढ़ निरीक्षण का कहा गया कि एक बार देखें।
०0०
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत)
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
94143 81356.
बुधवार, 25 जून 2025
सूरतगढ़,श्रीगंगानगर के 23 लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान
* विशेष समाचार *
श्रीगंगानगर, 25 जून 2025.
राज्य सरकार के निर्देशानुसार लोकतंत्र सेनानियों के जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को सर्किट हाउस में किया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती कविता रेगर,जिलाकलेक्टर डा.मंजू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन सुभाषकुमार ने सम्मानित किया।
जिलाकलेक्टर डा मंजू समारोह शुरू किए जाने से पहले लोकतंत्र सेनानियों और विरांगनाओं के बीच पहुंच कर बातचीत की।
समारोह की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती कविता रेगर और श्री शरणपाल सिंह मान ने अपने संबोधन में कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुरूप लोकतंत्र सेनानियों को जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया है। इससे लोकतंत्र सेनानियों को सम्बल मिलेगा।
इस दौरान लोकतंत्र सेनानियों और उनके परिजनों ने सम्मान निधि और सम्मानित करने पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय भजनलाल
शर्मा और जिला प्रशासन में जिलाकलेक्टर डा.मंजू और एडीएम सुभाष कुमार का आभार व्यक्त किया।
💐समारोह में अतिथियों द्वारा लोकतंत्र सेनानी पूर्व विधायक वरिष्ठ वकील सरदार हरचंद सिंह सिद्धु सूरतगढ़,वरिष्ठ पत्रकार श्री करणीदान सिंह राजपूत सूरतगढ़,हनुमानप्रसाद मोट्यार सूरतगढ़ श्री नेमीचंद छींपा सूरतगढ़, श्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता हाल ऐलनाबाद, श्री रामकुमार पारीक, श्री भंवरलाल, श्री सुगन पुरी सूरतगढ़, श्री मदनलाल जिंदल श्रीगंगानगर, श्री रामस्वरूप मांझू, श्री महावीर प्रसाद पारीक सूरतगढ़, श्रीमती मंजू टांटिया, श्रीमती सरोज चुघ श्रीगंगानगर,श्री मुरलीधर उपाध्याय सूरतगढ़, श्रीमती सविता देवी, श्री गुरनाम सिंह सूरतगढ़, श्रीमती लक्षमी देवी सूरतगढ़, श्री पूर्णनाथ गोस्वामी, श्री घनश्याम लाल शर्मा सूरतगढ़, श्रीमती गुड्डी देवी सूरतगढ़, श्रीमती राजविंदर कौर, श्रीमती इंदुबाला, श्री मांगीलाल जैन घड़साना को तुलसी का पौधा, शॉल, बैग और बुकलेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। सूची में लोकतंत्र सेनानियों और वीरांगनाओं की संख्या 32 थी लेकिन समारोह में 23 ही पहुंचे थे।
इस दौरान लोकतंत्र सेनानियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस तरह आपातकाल के दौरान उन्हें संघर्ष करना पड़ा। कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में आपातकाल पर संवाद करते हुए लोकतंत्र सेनानी डॉ. घनश्याम शर्मा, श्री मुरलीधर उपाध्याय ने अपने विचार व्यक्त किये।
👌जिलाकलेक्टर डा. मंजू और अतिरिक्त जिलाकलेक्टर सुभाष कुमार ने सरदार हरचंद सिंह से विशेष रूप से स्वास्थ्य के बारे में पूछा।
👌करणीदानसिंह राजपूत और उनकी धर्मपत्नी विनीता सूर्यवंशी से विस्तार से बातचीत की। सम्मान में तुलसी का पौधा भी प्रदान किए जाने के लिए राजपूत ने जिलाकलेक्टर को रोगमुक्त वातावरण बनाने और आस्था के लिए शुभकामनाएं दी।
* समारोह में भारतमाता का जयघोष किया गया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. मंजू, एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, नगर विकास न्यास सचिव श्री अशोक कुमार असीजा, प्रशिक्षु आईएएस अदिति यादव, श्रीमती कविता सिहाग, श्री वीरेंद्र पाल सिंह, श्री प्रदीप धेरड़, श्री क्रांति चुघ, श्री जुगल डूमरा, श्री सुशील अरोड़ा, श्री आशुतोष गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे। मंच संचालन उद्यान विभाग की उप निदेशक श्रीमती प्रीति गर्ग ने किया।०0०
सोमवार, 23 जून 2025
रेल स्टेशन को गंदा बनाने पर मुकदमा हो.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 23 जून 2025.
अमृत स्टेशन योजना से सुंदर बनाए रेलवे स्टेशन पर पोस्टर चिपका कर गंदा करने वाले लोगों पर रेलवे पुलिस को मुकदमें बनाकर कार्वाई करनी चाहिए ताकि सीख मिल सके और यह काम रुक सके। रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार पर यात्रियों की आते जाते आवश्यक रूप से नजर पड़ती है। उसे पोस्टरों के चिपके होने से कुरूपता दिखाई देती है। कुछ दिन पहले ही नव निर्माण हुआ और लोग गंदा करने लगे। ०0०
रविवार, 22 जून 2025
पंजाब में राजस्थान का पानी चोरी रोकने को गश्त
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 22 जून 2025.
-अब तक नहर से पानी चोरी कर रही दो दर्जन से ज्यादा पाइपें हटाई, आगामी कार्रवाई के लिए पंजाब अधिकारियों ने किया सामान जब्त
पंजाब क्षेत्र में गंगनहर में पानी चोरी होने की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पंजाब और राजस्थान के सिंचाई विभाग के अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई रविवार को दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान बीकानेर कैनाल के पंजाब क्षेत्र में 15 से अधिक स्थानों से पाइपें काटते हुए उन्हें हटाया गया। आगामी कार्रवाई के लिए पंजाब अधिकारियों ने पाइपों, वॉल्व सहित अन्य सामान को जब्त किया।
जल संसाधन वृत श्रीगंगानगर के एसई श्री धीरज चावला ने बताया कि पंजाब क्षेत्र में गंगनहर में पानी चोरी घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई जारी है। लगातार दूसरे दिन रविवार को पंजाब और राजस्थान के सिंचाई विभाग के अधिकारियों के संयुक्त गश्ती दल ने 15 से अधिक स्थानों पर कार्रवाई की।
उन्होंने बताया कि बीकानेर कैनाल के पंजाब क्षेत्र में दोनों राज्यों के सिंचाई विभाग के अधिकारियों की टीम ने 15 स्थानों से पाइपों को हटाते हुए उन्हें जब्त किया। अब तक दो दर्जन से अधिक पाइपों को हटाया गया है। आगामी कार्रवाई के लिए पंजाब अधिकारियों ने पाइपों, वॉल्व सहित अन्य सामान को जब्त किया। संयुक्त गश्ती दल में स्थानीय सिंचाई विभाग के एईएन श्री विजय कांटीवाल और जेईएन श्री विनोद के साथ-साथ पंजाब सिंचाई विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
श्री चावला ने बताया कि राज्य सरकार और जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देशानुसार अनुसार गंगनहर में पानी चोरी रोकने के लिए विभाग की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। नियमित रूप से पंजाब क्षेत्र में संयुक्त गश्ती दल द्वारा जांच की जाएगी और पानी चोरी कर रही पाइपों को हटाते हुए संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई पंजाब सरकार द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि आज जिन पाइपों को हटाया गया है, उनके खिलाफ पंजाब सिंचाई विभाग की ओर से नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।०0०
जीआरपी प्रमुखों का छठा अखिल भारतीय सम्मेलन संपन्न
* करणीदानसिंह राजपूत *
यात्री शिकायतों के समाधान पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एकजुट हुए रेलवे के पुलिस अधिकारी नन्हे फरिश्ते, आहट, और मेरी सहेली अभियानों को किया गया मजबूत
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के समन्वय में रेल मंत्रालय के साथ राजकीय रेलवे पुलिस प्रमुखों का 6वां अखिल भारतीय सम्मेलन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम यात्री सुरक्षा, अपराध कम करने की रणनीतियों और बेहतर रेलवे सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण जनशक्ति आवश्यकताओं पर विचार-विमर्श करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों और सुरक्षा बलों का नेतृत्व करने वालों को एक मंच पर लाया।
सुरक्षा ढांचे का आधुनिकीकरण
सम्मेलन की शुरुआत रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सतीश कुमार के उद्बोधन के साथ हुई, जिन्होंने यात्री शिकायतों और मामलों के दर्ज करने पर विशेष ध्यान देने के साथ देश भर में लाखों रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जीआरपी और आरपीएफ के बीच सहयोगात्मक दृष्टिकोण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते, ऑपरेशन आहट और मेरी सहेली जैसी विभिन्न पहलों के माध्यम से रेलवे में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ के प्रयासों की भी सराहना की। अपने स्वागत भाषण में, डीजी आरपीएफ श्री मनोज यादव ने उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए, विशेष रूप से बढ़ते यात्री अपराधों को संभालने में सुरक्षा ढांचे के आधुनिकीकरण की आवश्यकता पर बल दिया।
रेलवे पुलिसिंग को नया स्वरूप देते नए आपराधिक कानून
चर्चाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रेल मदद पोर्टल पर दर्ज यात्री शिकायतों और वास्तविक रूप से दर्ज किए जा रहे मामलों के तुलनात्मक विश्लेषण के इर्द-गिर्द केंद्रित रही। जिसमें रेलवे में होने वाले बड़े अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। नए आपराधिक कानूनों का कार्यान्वयन एक प्रमुख केंद्र बिंदु था, जिसमें जीरो एफआईआर के कुशल प्रबंधन और राज्यों में तेजी से अपराध रिपोर्टिंग, सुव्यवस्थित साक्ष्य प्रबंधन और प्रभावी जांच को सुविधाजनक बनाने के लिए ई-एफआईआर सिस्टम के एकीकरण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया।
जीआरपी कार्यबल और ढांचा
एक अन्य प्रमुख फोकस क्षेत्र रेलवे के विभिन्न ढांचे और मैनपॉवर से संबंधित मामलों पर चर्चा थी। प्रतिभागियों ने जीआरपी के मैनपॉवर और ढांचागत आवश्यकताओं को निर्धारित करने के लिए एक समान बेंचमार्क बनाने का पता लगाया, जिसमें विविध भौगोलिक स्थितियों और रेलवे संचालन की जटिलताओं को ध्यान में रखा गया। एक समयबद्ध तरीके से इन बेंचमार्क को निर्धारित करने के लिए एक समिति नामित की गई है। इस सत्र में भारत के व्यापक रेलवे नेटवर्क की सुरक्षा मांगों को पूरा करने के लिए एक संरचित, स्केलेबल ढांचे की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
अपने समापन भाषण में, डीजी आरपीएफ मनोज यादव ने सम्मेलन की सहयोगात्मक भावना की सराहना करते हुए कहा कि ‘‘इस सम्मेलन ने रेलवे सुरक्षा को मजबूत करने के हमारे सामूहिक संकल्प की पुष्टि की है। मैनपॉवर की चुनौतियों का समाधान करके, हमारी प्रणालियों का आधुनिकीकरण करके और हमारी अपराध प्रतिक्रिया तंत्र में सुधार करके, हम लाखों यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में निर्णायक कदम उठा रहे हैं। इस यात्रा में राज्यों के जीआरपी की भूमिका और भारतीय रेलवे के साथ उनकी साझेदारी महत्वपूर्ण है और हमें मिलकर रेलवे सुरक्षा के लिए नए बेंचमार्क स्थापित करते रहना चाहिए।’’
सम्मेलन एक भविष्य के लिए दृष्टिगत विचार के साथ संपन्न हुआ, जिसमें प्रतिभागियों ने कार्रवाई योग्य समाधानों पर सहमति व्यक्त की, जिसमें उन्नत प्रौद्योगिकी को अपनाना, हितधारकों के बीच बेहतर समन्वय और यात्री सुरक्षा पर सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता के रूप में एक मजबूत ध्यान शामिल है। (नई दिल्ली, 22 जून 2025. वि.)
किरोड़ीलाल मीणा के सूरतगढ़ में खाद गोदामों पर छापे.बड़ी रिपोर्ट.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 22 जून 2025.
सूरतगढ़ में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा आज 22 जून को अचानक औद्योगिक क्षेत्र में खाद निर्माताओं के गोदामों पर छापे मारे।
एक गोदाम IFFCO बाजार के नाम से संचालित होना बताया गया। यहां कोरो मंडल इंटरनेशनल का डीएपी और अन्य उर्वरक बहुत अधिक मात्रा में स्टाक मिला। करीब 32 हजार बैग मिले। पत्रकारों को कार्वाई के बारे में बताया। मीणा ने बताया कि बड़ी मात्रा में उर्वरक के आने की और स्टाक में पड़े होने की सूचना थी। यह किसानों को वितरित कर दिया जाना चाहिए था। इसकी जांच करवाएंगे कि स्टाक में इतनी मात्रा में कैसे रहा। संचालक से पूछताछ की जाएगी। उसके जवाब से विभाग संतुष्ट नहीं हुआ तो आगे की कानूनी कार्वाई की जाएगी।
* गोदाम में विभिन्न कंपनियों का उर्वरक एक ही गोदाम में मिला। मंत्री का कहना था कि हर कं का स्टाक अलग अलग गोदाम में होना चाहिए, एक गोदाम में होना भी गलत है।
*दूसरे गोदाम में किसान नेता राकेश बिश्नोई, भागीरथ जाखड़ सीलवानी व कुछ और लोग भी थे। भागीरथ जाखड़ हालात दिखा रहे थे बता रहे थे।
* भागीरथ जाखड़ को इंडस्ट्रियल एरिया में किन्हीं लोगों ने मार डालने की धमकी दे डाली। जाखड़ ने कुछ समय बाद अशोका फर्नीचर फैक्ट्री में विश्राम के लिए रुके मंत्री जी को यह घटना बतलाई। मंत्री को बताया कि अभी इंडस्ट्रियल क्षेत्र में कुछ लोगों ने उसको (जाखड़) को जान से मारने की धमकी दी। जाखड़ ने धमकी देने वालों को चुनौती दे दी कि ऐसे ही खुला घूमता हूं।
* एक गोदाम मे छापे के बाद कृषि मंत्री ने कृषि अधिकारियों से भी सख्ती से बात करते हुए जानकारी ली। कुछ दिन पहले कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा जिले में गोदामों पर छापेमारी कर चुके और अब दुबारा फिर अचानक छापे मारे।
* इंडस्ट्रियल एरिया के पास में स्थित गौरव हास्पिटल के एक कक्ष में नेता राकेश बिश्नोई, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भादू,पृथ्वीराज मील मिले। नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा भी मिले। एडवोकेट एन.डी.सेतिया और उनके पुत्र विवेक सेतिया स्टूडेंट टाईम में जयपुर में मंत्री जी के संपर्क में थे इसलिए वे भी मिले। भाजपा कार्यकर्ता बाबूसिंह खीची भी मिले। विनोद चौधरी भी मिले।
*
22 जून 2025.
रिपोर्ट. करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार( राजस्थान सरकार से अधि स्वीकृत लाईफटाईम)
सूरतगढ़. राजस्थान.
94143 81356.
कानसिंह जांच समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग.मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को ज्ञापन
* विशेष समाचार *
सूरतगढ़ 22 जून 2025.
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा से वरिष्ठ पत्रकार लोकतंत्र सेनानी करणीदानसिंह राजपूत मिले और बातचीत कर ज्ञापन दिया। राजपूत ने मंत्री जी से कहा आपातकाल 1975-77 मे राजस्थान में अत्याचारों की जांच के लिए सन 1977 में मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत ने जस्टिस कान सिंह की अध्यक्षता में समिति बनाई थी। उस समिति ने 1978 में अपनी रिपोर्ट सरकार को पेश कर दी थी। आपातकाल के 50 वर्ष हो रहे हैं,उस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। इस रिपोर्ट को पढ़ने के लिए लोकतंत्र सेनानी और आम जनता बहुत इच्छुक है।
कृषि मंत्री यहां खाद्य फैक्ट्रियों पर जांच के लिए अचानक पहुंचे थे।
![]() |
फोटो. महेंद्र जाटव |
०0०
शनिवार, 21 जून 2025
कब तक बचा पाएंगे अपने अतिक्रमण। सूरतगढ़ आवासन मंडल
सूरतगढ़ 21 जून 2025.
जयपुर में शनिवार को कालवाड़ रोड पर से सड़क सीमा के अतिक्रमण हटाए गए जिनमें पक्के मकान भी थे। इससे पहले भी जयपुर में बहुत बड़ी कार्रवाई हुई। लेकिन सूरतगढ़ में नगर पालिका प्रशासन द्वारा आवासन मंडल पुरानी कॉलोनी के हादसों को बुलावा देते अतिक्रमण के सड़क तक पहुंच गए हैं उनको हटाने की कार्रवाई नहीं की जा रही।
👌अधिशासी अधिकारी को 2 जून को 15 दिन का टाइम देते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने का एक पत्र दिया गया था जिसकी अवधि बीत चुकी हैः
सोमवार 23 जून को इस संबंध में विशेष कार्रवाई से प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। प्रशासन राजनीतिक दबाव के कारण सड़कों पर हुए खतरनाक अतिक्रमण हटा नहीं रहा है। प्रशासक और ईओ और दोनों ही अपने ड्यूटी को सूचनाओं के बावजूद निभा नहीं रहे। अतिक्रमण के कारण सड़क पर दुर्घटना और किसी की जान जाती है तो नगरपालिका प्रशासन ईओ पूजा शर्मा और प्रशासक उपखंड अधिकारी संदीपकुमार काकड़ और अतिक्रमी ही सीधे रूप में जिम्मेदार और दोषी होंगे।
आवासन मंडल पुरानी कालोनी में
बीएल छात्रावास से हनुमानजी खेजड़ी हाईवे तक.मुख्य सड़क के वीआईपी अतिक्रमण.
** आकाशवाणी भवन के पिछवाड़े आवासन मंडल भवनों के वीआईपी अतिक्रमण.
*** बीएल छात्रावास से वाटरवर्क्स ऊंची टंकी रोड के वीआईपी अतिक्रमण.
और इनके अलावा अतिक्रमण 200 के लगभग हैं।
👌 यहां शिक्षक वकील डाक्टर अधिकारी,नेता,धन्ना सेठ बड़े लोग हैं जिनके अतिक्रमण हैं।स्कूल, बगीचे, शौरूम,पार्क आदि सड़कों के ऊपर तक पहुंच गए हैं।
👌 हालांकि इन वीआईपी अतिक्रमणों को बचा लेना अब संभव नहीं है। नगरपालिका अतिक्रमणों को तोड़े सामग्री जब्त करे और तोड़ने व मलबा उठाने का खर्च भी वसूल करे।
योग भी चले और भोग भी चले.
* करणीदानसिंह राजपूत *
योग भी चले और दफ्तरों में भोग भी चले,सिस्टम का कमीशन,कबूतर फंड और रिश्वत भी चले तो फिर मन को स्वस्थ हो जाना कैसे मानें? एक दिन योग करें शारीरिक के साथ मानसिक स्वास्थ्य का गुणगान करें भाषण दें,भाषण सुनाएं और सारे साल कमीशन लेने देने में लगाएं,भ्रष्टाचारियों व्यभिचारियों से सामाजिक कार्यों के आयोजन उद्घाटन करवाएं,मंचों पर बैठाएं,अतिथि मुख्य अतिथि बनाएं और उनके हाथों से पुरस्कार, उपहार, प्रशस्ति पत्र दिलवाएं तो क्या कहेंगे? जब व्यक्ति और संस्था भ्रष्ट नहीं तब भ्रष्टाचारियों से लगाव क्यों? भ्रष्टाचारियों के साथ क्यों खड़े और क्यों फोटो।
1 दिन योग में स्वस्थ और 364 दिन घोटालों में बीमार। इसमें सरकारी अवकाश के दिन घटाने चाहिए थे लेकिन नहीं घटाए क्योंकि अवकाश के दिनों में भी रिश्वत लेने का सिस्टम चलता रहता है। सोचते रहें कि सच्च में क्या हो रहा है?
👌 योग करते हैं और एक टांग पर खड़ा होने का अभ्यास करते हैं तो ईमानदारी की एक टांग पर खड़े होने अभ्यास ही करें और अपने मन को जीतें।०0०
21 जून 2025.
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधि स्वीकृत लाईफटाईम)
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
94143 81356
******
शुक्रवार, 20 जून 2025
योग दिवस पर नेता:कविता
योग दिवस पर अनेक नेता
कसमसा रहे थे।
अपने तम्बूरे से पेट पर
हाथ फिरा फिरा
मन की बात
अपने ही मन से
कर रहे थे।
खाली पेट
कैसे करें योग,
हर समय खाते
रहे हैं और
खा खा कर पेट
तम्बूरा बना चुके हैं।
अब मोदी जी के
कहने पर
पेट को खाली
कैसे करें?
इसमें तो
सारा धन दौलत
जमा हैं।
नोटों की कितनी गड्डियां,
कितनी खदानें
कितनी फाईलें
कितने दफ्तर
पेट में भरे हैं।
कैसे करें योग
पेट को कैसे करें खाली?
मानलें मन की बात भी
मगर पेट को खाली करना
इतना आसान नहीं।
पेट
कैसे हो सकता है खाली
हर वक्त कोई न कोई
आ जाता है
और ठूंस जाता है
पेटी खोका।
कैसे समझाऐं
पी एम को
पार्टी के माननीयों
को भी भेंट चढाने
होते हैं
पेटी और खोके।
पार्टी का जन्म,
सत्ता के साल
हर साल की सफलता
के समारोह तो
खुशियों खुशियों में
कर जाते हैं
करोड़ों के वारे न्यारे।
सच्चे मन से भी
खाली करना शुरू
करें पेट आज से
तो भी
कई साल लग जाऐंगे।
भरे पेट से योग नहीं होता
लेकिन भरे पेट से
मन की बात हो जाती है।
बड़े विचित्र है
मन और तन
भरे पेट हो तो
दोनों
सब समझ जाते हैं
अब कैसे समझाऐं
कि खाली पेट
रहो योग करने को।
एक दिन के वास्ते
आदत बदलनी
कितनी होगी
खतनाक।
ऊपर वाले ने
मांग ली पेटी
या मांग लिया खोका
तो वह कैसे मानेगा कि
हम योग करने लगे हैं
और खाली पेट रहने लगे हैं।
तब आप कैसे बचाऐंगे?
फंस गए या फंसा दिए गए
तब क्या होगा?
कितनी गजब ढाऐगी
वह दशा
जब फंदे से छूटने के लिए
अलग से भेंट
चढ़ानी होगी?
मोदी जी
एक काम करो
देश को पेपर लैस
करने में लगे हो।
सरकारी इन्सान को
हैंड लैस करदो।
ना लेना होगा
ना देना होगा
लुढ़कता हुआ
योग करता रहेगा।
........
सर्जन 21 जून 2016.
अपडेट 21 जून 2024.
करणीदानसिंह राजपूत,
स्वतंत्र पत्रकार,
सूरतगढ़।
::::::::::::::::::::::::::
:::::::::::::::::::::::::::