* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 12 मई 2025.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के पद पर वरिष्ठ आर ए एस श्री दीनानाथ बब्बल ने आज कार्य ग्रहण किया।
दीनानाथ बब्बल परियोजना प्रबंधक अनुसूचित जाति विकास निगम जयपुर में थे जहां से सूरतगढ़ स्थानांतरित किए गए। सूरतगढ़ में यह पद रिक्त था।
* संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया ने 9 मई 2025 को श्री बब्बल के सूरतगढ़ पद स्थापना के एकल आदेश जारी किए।
श्री दीनानाथ बब्बल की प्रशासनिक पद पर पहली नियुक्ति 28 फरवरी 2014 को शाहाबाद ( बारां)में एसडीएम के पद पर हुई। धरियाबाद जिला प्रतापगढ़ में भी एसडीएम के पद पर रहे।आशा है कि सूरतगढ़ क्षेत्र को श्री बब्बल के प्रशासनिक अनुभवों का लाभ मिलेगा।०0०
*****