गैरकानूनी कार्यों की न्यूज फोटो पर एतराज, एसीबी की कार्वाई सही और पक्की.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सरकारी नौकरी बहुत मुश्किल से मिलती है और मिल जाने पर अनेक कर्मचारी काम में लेटलतीफी और गैरकानूनी कार्य करने लगते हैं या गैरकानूनी तरीकों से ड्युटी करने लगते हैं जो सरकारी नियमानुसार भ्रष्टाचार की श्रेणी में आते हैं। ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के विरुद्ध फोटो व समाचार छपते हैं तो अखरते हैं। पत्रकार की आलोचना भी होती है कि नहीं छापना चाहिए।क्या हो गया अगर लेटलतीफी हुई या गैरकानूनी तरीका हुआ? कर्मचारी लोगों को तंग करे काम के लिए चक्कर लगवाए पैसा ले तो यह उसका हक हो गया है।
* असल में गैरकानूनी कार्य पर भ्रष्टाचार पर एसीबी ( भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की कार्वाई का इंतजार करना चाहिए। उसमें गैरकानूनी कार्य करने वाला कर्मचारी और दलाल, गैरकानूनी कार्य में सहयोगी आदि लपेट में आए तब अधिक पक्का काम हो जाए,फिर न्यूज की कोई आलोचना नहीं होती। फिर तो एसीबी की टीम के बीच में सिर झुकाए कर्मचारी और गैरकानूनी सहयोगी की फोटो छपती है वही अच्छी रहती है। एसीबी को कोई भी नहीं कहता कि छापा क्यों मारा, क्यों पकड़ा, फोटो क्यों खिंचवाई? एसीबी की कार्वाई की न्यूज सभी आगे बढकर छापते हैं। मतलब यह कि एसीबी की कार्वाई ही करानी चाहिए।०0०
24 मार्च 2025.
करणीदानसिंह राजपूत,
पत्रकार ( राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत)
सूरतगढ़ ( राजस्थान )
94143 81356
*****