सोमवार, 10 मार्च 2025

पुलिस इंस्पेक्टर राणीदान के पुत्र की एक्सीडेंट में मौत.

* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 10 मार्च 2025.
सूरतगढ़ में वर्षों पहले सब इंस्पेक्टर रहे और बीकानेर में पदस्थापित रहे पुलिस इंस्पेक्टर राणीदान उज्जवल के इकलौते पुत्र विक्रम की आज सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई।

पोकरण क्षेत्र के लवां गांव के पास सोमवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक एसयूवी व निजी यात्री बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे एक एसयूवी चालक विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस सवार एक महिला घायल हो गई, जिसे जोधपुर रैफर किया गया। एकएसयूवी में सवार क्षेत्र के ऊजलां हाल कस्बे  भवानीपुरा निवासी विक्रमसिंह (25) पुत्र राणीदान उज्ज्वल कस्बे से जोधपुर रोड की तरफ जा रहे थे। इस दौरान क्षेत्र के लवां गांव के तालाब के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या – 125 पर स्थित मोड़ पर सामने से आ रही एक निजी यात्री बस से उसकी भिड़ंत हो गई, जिससे विक्रमसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। बस सवार जोधपुर के सूरसागर निवासी सुगनोदेवी (40) पत्नी बसंतीराम घायल हो गई। हादसा होते ही लवां चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक प्रवीणसिंह तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर 108 एम्बुलेंस के पायलट भवानीसिंह उज्ज्वल व ईएमटी अक्षय शर्मा मौके पर पहुंचे और घायल को पोकरण के राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रैफर कर दिया। गौरतलब है कि ऊजला निवासी मृतक विक्रमसिंह के पिता राणीदान उज्ज्वल पुलिस निरीक्षक पद पर कार्यरत है।

भिड़ंत बहुत जोर की थी जिससे दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। एसयूवी का आगे से आधा हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। जबकि बस के आगे से चालक साइड का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। यही नहीं बस के चालक साइड का टायर टूटकर पीछे डीजल टैंक तक चला गया।  इस भीषण सडक़ हादसे में एक महिला के अलावा बस में सवार अन्य यात्रियों को चोटें नहीं लगी।
हादसे की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीणकुमार सैन व वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़ ने मौके का निरीक्षण किया।  दुर्घटना की सूचना पर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़, नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, प्रधान भगवतसिंह तंवर सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस निरीक्षक उज्ज्वल के घर पर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी और ढाढ़स बंधाया।०0०





****

यह ब्लॉग खोजें