मंगलवार, 11 मार्च 2025

जनसुनवाई:पूर्व राज्यमंत्री रामप्रताप कासनिया की.

 



* करणीदानसिंह राजपूत *

रामप्रताप कासनिया पूर्वराज्यमंत्री अपनी कोठी में नियमित रूप से प्रतिदिन तीन चार घंटे लोगों की समस्याएं सुनते हैं और समाधान के लिए तुरंत ही संबंधित विभाग के अधिकारियों, डिलिंग बाबुओं, राजस्व कर्मचारियों, पुलिस आदि से मोबाइल पर संपर्क करते हैं। मंगलवार को यह जन सुनवाई देख कर लगा कि लोग कासनिया से बातचीत कर अपना दुखड़ा बताकर कुछ हल्के होते हैं। उनके संतुष्टि के हावभाव चेहरे पर नजर आते हैं कि आगे बात की है जिसका सुपरिणाम आएगा।

* कासनिया से मिलने वालों की संख्या रोजाना दो तीन सौ रहती है। इनमें 25-30 समस्याओं के सुलझाने के लिए आते हैं। कासनिया के पास आने वालों में गांवों के लोग अधिक होते हैं जिनकी अधिकतर समस्याएं राजस्व विभाग,सिंचाई और पुलिस से संबंधित अधिक होती है। शहर के लोग गांवों के मुकाबले कम होते हैं। इस जनसुनवाई और मिलने के लिए जो आते हैं उनके लिए पानी और चाय आदि की व्यवस्था भी सारे दिन चलती है। 

* पिछला सन् 2023 का विधानसभा चुनाव कासनिया जीत नहीं पाए लेकिन जन समस्याओं का समाधान वही करवाने में आगे हैं या समझें कि चलती तो उन्हीं की है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी कह दिया था कि जो विधायक बन गये और जो बनने से रह गये,वे ही अपने अपने क्षेत्रों में आगे रहेंगे काम करवाएंगे। 

०0०

दि.11 मार्च 2025.

करणीदानसिंह राजपूत,

राजस्थान सरकार से अधिस्वीकृत स्वतंत्र पत्रकार,

सूरतगढ़. 94143 81356

*******







********

यह ब्लॉग खोजें