रविवार, 23 मार्च 2025

कांग्रेस के विधायक गेदर और भाटिया के निशाने पर पुलिस.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 23 मार्च 2025.

कांग्रेस के सूरतगढ़ विधायक डुंगरराम गेदर और ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया की प्रेसवार्ता में पुलिस निशाने पर रही।

* शहर में बढते नशे और बढ रही चोरियों सट्टा के मामलों पर पुलिस निशाने पर रही। इन अपराधों के बढने का मुद्दा प्रेसवार्ता में आया। इस पर कहा गया कि नशा शहर के अलावा गावों में भी फैल गया है। चोरियां बढने का कारण नशा और नशेड़ी बताए गये लेकिन पुलिस की कमजोरी बताई गई जिस बाबत कहा गया कि पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं करती। पुलिस की ओर से कहा जाता है कि नशेड़ी पहले से ही मरे से बेदम होते हैं और सख्ती में कुछ हो गया तो पुलिस के सिर आफत आएगी। हर प्रकार का सट्टा बुकी आदि जो बंद थे वे शुरू होने का मुद्दा भी उठा।०0०


यह ब्लॉग खोजें