सूरतगढ़ के बाजार 9 को बंद नहीं होंगे.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 8 नवंबर 2024.
सूरतगढ़ के बाजार 9 नवंबर शनिवार को खुले रहेंगे। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष घनश्यामदास आहुजा ने यह घोषणा की है। खुदरा किरयाना संघ के अध्यक्ष किशोर गाबा ने भी बताया कि दुकानें खुली रहेंगी।
सूरतगढ़ 9 को बंद का निर्णय किसने लिया और इसकी घोषणा किसने की? यह सबसे बड़ा सवाल हो रहा है?
दुकानदार बंद होने से दुखी होते हैं कि एक दिन का बंद हर दुकानदार को किराए व कर्मचारियों के हजारों रूपये वहन करने पड़ते हैं। बिक्री का व्यापारिक लाभ नहीं होता जो अकेले सूरतगढ़ बाजार में करोड़ों रूपये का टर्न ओवर खत्म होता है।
यह बंद पंजाब से आने वाले गंदे रासायनिक पानी और फैलते नशे के विरोध में आयोजित था लेकिन सूरतगढ़ में व्यापारिक संगठनों की सलाह नहीं ली गई थी। ०0०
०0०