सोमवार, 9 सितंबर 2024

जिलाकलेक्टर डॉ.मंजू पहुंची रोगियों के बीच: जिला चिकित्सालय निरीक्षण.



* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 8 सितंबर 2024.
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने रविवार को राजकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। लगभग 2 घंटे तक जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने के पश्चात जिला कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशीलता के साथ रोगियों को केंद्र और राज्य सरकार की समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उपलब्ध करवाया जाए।
 जिला चिकित्सालय पहुंच कर जिला कलक्टर ने मेल-फीमेल सर्जिकल वार्ड, नशा मुक्ति वार्ड, रामाश्रय वार्ड, एमसीएच भवन, लेबर रूम, एसएनसीयू सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपचाराधीन रोगियों से भी बातचीत कर पूछा कि उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं? डॉक्टर नियमित रूप से आते हैं या नहीं? इलाज के लिए कोई राशि तो नहीं ली गई है?
 इस दौरान रोगियों ने अवगत करवाया कि चिकित्सालय में उपचार के लिए कोई राशि नहीं ली गई है। डॉक्टर नियमित रूप से उपचार कर रहे हैं और इलाज भी बेहतर मिल रहा है। 



नशा मुक्ति वार्ड में उपचाराधीन रोगियों से भी जिला कलक्टर ने पूछा कि वे नशा छोड़ने के लिए क्या प्रयास कर रहे हैं और उन्हें यहां क्या सुविधा मिल रही है। रामाश्रय वार्ड में बेहतर व्यवस्थाएं देख उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए बुजुर्गों से विस्तारपूर्वक बातचीत की।
 लेबर रूम में डॉक्टर्स से बातचीत करते हुए उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोगियों को केंद्र और राज्य सरकार की समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उपलब्ध करवाया जाए। चिकित्सालय परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई रखी जाए। आवश्यक होने पर ही बाहर से दवाई और जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करते हुए रोगियों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
 इस अवसर पर पीएमओ डॉ. दीपक मोंगा, डॉ. बलदेव सिंह, श्री जैत कंवर गोयल, डॉ. राजेंद्र गर्ग, डॉ. सुनीता सहारण, डॉ. अनामिका अग्रवाल, डॉ. शिखा धींगड़ा सहित अन्य मौजूद रहे। ०0०
--------




यह ब्लॉग खोजें