सूरतगढ:कांग्रेस के 15 पार्षदों को कारण बताओ नोटिस: विशेष रिपोर्ट.
* करणीदानसिंह राजपूत*
सूरतगढ 30 अगस्त 2024.
कांग्रेस पार्टी ने अपने 15 पार्षदों कोउ कारण बताओं नोटिस जारी किया है जिन्होंने नगर पालिका की बैठक 28 अगस्त को पार्टी के निर्देशानुसार काम ना करके विरोध का काम किया और एक प्रकार से भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया।
* कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया ने यह नोटिस जारी किया है। विवेकानंद पब्लिक स्कूल जाखड़ांवाली को सूरतगढ़ में 9828 वर्ग गज जमीन शिक्षा कार्य हेतु दिए जाने के प्रस्ताव पर कांग्रेस के कुल 22 पार्षदों में से 15 ने पार्टी निर्देश का पालन नहीं किया। 7 ने प्रस्ताव का विरोध किया।
*विवेकानंद स्कूल को भूमि आवंटन के प्रस्ताव के पक्ष में कांग्रेस पार्षदों मोहम्मद फारूक वार्ड नंबर 2 मुमताज अली वार्ड नंबर 43 रोहिताश धाणक वार्ड नंबर 45 लिछमा देवी वार्ड नंबर 7 दलीप स्वामी वार्ड नंबर 5 शबनम बानो वार्ड नंबर 11 सुरेश बिश्नोई वार्ड नंबर 8 ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया।
इनके अलावा कांग्रेस पार्षद परमेश्वरी देवी वार्ड नंबर 15 महेंद्र गोदारा वार्ड नंबर 17 सलीम कुरैशी नगर पालिका उपाध्यक्ष वार्ड नंबर 1 जसराम टाक वार्ड नंबर 16 लखविंदर सिंह वार्ड नंबर 18 मदनलाल बेनीवाल वार्ड नंबर 35 भारत भूषण उपाध्याय वार्ड नंबर 23 रोशनी बानो वार्ड नंबर 44 ने पार्टी निर्देशों का पालन नहीं किया और नगर पालिका की बैठक में हाजिर नहीं हुए।
परसराम भाटिया ने जो नोटिस 30 अगस्त 2024 को दिये हैं उनमें लिखा है कि विवेकानंद पब्लिक स्कूल जाखड़वाली भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक राम प्रताप कासनिया के पुत्र संदीप कासियाना कासनिया से संबंधित है। संदीप कासनिया उस स्कूल की कमेटी के अध्यक्ष हैं।
* विदित रहे की उक्त स्कूल को 1997 में मंडी समिति की ओर से सूरतगढ में जमीन दी गई थी जिसकी कीमत उस समय भर दी गई थी। पहले जो जमीन दी गई उस पर अतिक्रमण थे। तब दूसरी जगह प्रस्तावित की गई। इस जमीन का प्रस्ताव 31 पार्षदों ने रखा था। * इस प्रस्ताव की आवश्यकता ही नहीं थी। कीमत जमा थी और सीधा पट्टा जारी करना था। नोटिस के बाद कांग्रेस के पार्षद क्या जवाब देते हैं? कांग्रेस की आलोचना हो रही है। ब्लॉक अध्यक्ष परसराम भाटिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि वे अपने पार्षदों को संभाल नहीं सके। पार्टी में बड़ा विवाद हो सकता है।
०0०