रविवार, 2 जून 2024

सूरतगढ़ की वाशिंग लाईन को स्पेशल प्रोजेक्ट घोषित कराने:बीकानेर जाने की घोषणा.

 




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 2 जून 2024.

सूरतगढ़ में स्वीकृत वाशिंग लाइन व कोच मेंटेनेंस डिपो को स्पेशल रेल प्रोजेक्ट घोषित कर निर्माण कार्य शुरू करने व मंडल रेल  प्रबंधक बीकानेर द्वारा दो बार सूरतगढ़ आगमन के बावजूद आमजन व्यापारी संघर्ष समिति के पदाधिकारी से न मिलने के विरोध स्वरूप पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज व्यापार मंडल सूरतगढ़ में शहर के सामाजिक राजनीतिक धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी की एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शिक्षाविद् सुशील जेटली की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें मंडल रेल प्रबंधक द्वारा आमजन से नहीं मिलने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया, साथ ही पश्चिमी राजस्थान को भविष्य में लूप कैनाल खंड सूरतगढ़ अनूपगढ़ खंड सूरतगढ़ महाजन अर्जुनसर लूणकरणसर ट्रैक पर आने वाले शहरों मैं रेल विकास के उद्देश्य को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व चेयरमैन रेल बोर्ड ने लगभग 75 करोड़ रुपए सूरतगढ़ में कोच मेंटेनेंस डिपो वाशिंग लाइन के नाम से वंदे भारत की तर्ज पर रेल विकास को रफ्तार देने के उद्देश्य से स्वीकृत किए, जिस पर आम जन इस स्वीकृत बजट को विकास की सौगात मानते हुए खुशियां जताई परंतु आज 3 महीने से ऊपर समय बीत जाने के बावजूद अब तक ना तो स्पेशल रेल प्रोजेक्ट घोषित किया गया ना ही किसी प्रकार की कोई हलचल पिछले 3 महीने में देखने को मिली, जिससे इलाके के लोगों में संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई कहीं हमारे इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के साथ रेल के बड़े अधिकारी कोई छेड़छाड़ तो नहीं कर रहे हे या इसे कहीं अन्यत्र स्थानांतरण तो नहीं किया जा रहा ही, इसको लेकर पूरे इलाके में मायूसी का माहौल उत्पन्न हो चुका है तथा दूसरी तरफ रेल के उच्च अधिकारियों का न मिलाना इस बात का आम जन में स्पष्ट संकेत है की कुछ ना कुछ गड़बड़ है इसी आशंका को लेकर आज व्यापार मंडल में व्यापारियों की मीटिंग हुई जिसमें सर्व सम्मति से यह तय किया गया कि इन दोनों मांगों को लेकर डीआरएम के समक्ष हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत 7 जून शुक्रवार को बीकानेर प्रस्थान करेंगे व 4 दिन तक इन मांगों को लेकर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।





आज की बैठक में विभिन्न राजनैतिक,व्यापारिक, शैक्षिक,समाजसेवी ,क्लबों,रेलविकास आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सोनी, पूर्व विधायक राजेंद्र भादू ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष परसराम भाटिया,व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष दर्शन भगत परनामी, संजय बैद, रेल विकास संघर्ष समिति अध्यक्ष राम प्रताप खोरवाल, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष भानु गोदारा,पेंशनर समाज अध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, इंजीनियर क्लब संरक्षक रमेश चंद्र माथुर, लायंस क्लब उदय रोकणा, भारत विकास परिषद जिलाध्यक्ष अंकुर लड़ोइया, राजस्व बार संघ के पूर्व अध्यक्ष साहबराम स्वामी, भानुशाली सिंधी समाज अध्यक्ष प्रभु दयाल, महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, राजेश वर्मा नगर कांग्रेस अध्यक्ष जेपी गहलोत, ब्राह्मण समाज के सचिव जितेंद्र शर्मा, अमरनाथ लंगर सेवा समिति अध्यक्ष किशनलाल स्वामी, होलसेल संगठन सचिव महेंद्र जैन, एडवोकेट कमल दत्त शर्मा,एडवोकेट सहदेव जोशी, पंकज शर्मा, भवानी शंकर भोजक, सुभाष सोनी,भंवर बारिया, दुलाराम डूडी, पृथ्वीराज जाखड़ राजाराम धांधल, योगेश मेघवाल,भरत राजपुरोहित, सुभाष सोनी, सतनाम वर्मा, रामप्रवेश डागला लीलाधर फौजी, भागीरथ मेघवाल, श्याम सोमानी, सुरेंद्र कोठारी, सुशील जैन, किशन मेघवाल, नगरपालिका पूर्व उपाध्यक्ष नगेंद्र सिंह शेखावत, योगेश स्वामी, बद्री बन्नानी, पार्षद रोहिताश, उमेश मुद्गल, सन्नी फुलका व रेल विकास संयुक्त समिति के जिलाध्यक्ष एडवोकेट ललित किशोर शर्मा  काफी संख्या में प्रबुद्ध जनउपस्थित थे।०0०

******





यह ब्लॉग खोजें