सूरतगढ़:बिजली का खंभा झुका. गिरा तो फुंक जाएगा बाजार.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 12 जून 2024.
महाराणा प्रताप चौक के अति नजदीक एक बिजली का खंभा काफी झुक गया है और इसके एक तरफ गिर जाने का खतरा पैदा हो गया है।
* अगर इसे तुरंत बदला नहीं गया और यह गिर पड़ा और करंट चिंगारियों से आग लग जाएगी तो बाजार फुंक जाएगा। इस खतरे को टालने के लिए खंभे को बदलना जरूरी है।०0०