शुक्रवार, 21 जून 2024

सूरतगढ़ शहर के बहरूपिये:गंद खाते लोग.

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सार्वजनिक उपभोग की जमीन का व्यावसायिक रूप में बदलकर पट्टा बनवा लेने का भ्रष्टाचार घोटाला जगजाहिर हो जाने के घृणित कार्य पर शहर के नेता, राजनीतिक पदाधिकारी, समाजसेवी और संस्थाएं शर्मनाक मौन पर हैं। इस कालोनी के नेता पार्टियों के कार्यकर्ता पदाधिकारी, समाजसेवा के फोटो चेहरे भी चुप हैं। 

👌 सभी की आत्मा मर चुकी है।


👍 असल में ये सभी बहरूपिये हैं। इनकी आंखों के सामने हत्या बलात्कार हो जाए तो भी ये चुप रहेंगे। मोमबत्ती लिए मौन जुलूस निकाल कर फोटो खिंचवा लेंगे।

* पैसे वालों की भूख भी अजब है। सड़कों को हड़प ही गये। अब शौचालयों मूत्रालयों को हड़पना और पट्टे बनवाना ही बाकी है और किसी दिन ऐसा भी हो जाएगा।

* धार्मिक कार्यक्रमों में उपस्थित जहां सुनाया जाता है कि मरेंगे तब साथ कुछ नहीं जाएगा तब भी भ्रष्ट कार्य करेंगे। हो सकता है इनके साथ जाए। 

* !!

21 जून 2024.

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार,

( राजस्थान सरकार द्वारा अधिस्वीकृत)

सूरतगढ़ ( राजस्थान )

94143 81356

*****

******





यह ब्लॉग खोजें