मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

सूरतगढ़:सरदार पटेल चौक पर वाटरकूलर भेंट

* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 9 अप्रैल 2024.
सरदार पटेल सेवा समिति, सूरतगढ़ की प्रेरणा से पटेल मार्केट के सदस्य सन्त लाल व गोपाल आसेरी द्वारा अपने स्वर्गीय पिता श्री ओम प्रकाश आसेरी की प्रथम पुण्य तिथि को चिरस्मरणीय बनाते हुए अनुकरणीय पहल कर आमजन के उपयोग हेतु एक वाटर कूलर संस्था को सौंपा गया। लगभग एक लाख रूपये की लागत वाला यह वाटर कूलर स्थानीय एच.डी.एफ.सी./बंधन बैंक के सामने स्थित सरदार पटेल चौक पर स्थापित किया गया, जिसका उद्घाटन दिवंगत श्री ओम प्रकाश आसेरी की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी आसेरी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पटेल मार्केट के अलावा प्रमुख समाज सेवी संदीप कासनिया, पूर्व अधिशाषी अधिकारी लाल चन्द सांखला, जीनगर समाज के चेतराम आसेरी, नत्थू राम सोनगरा, जीनगर समाज के वर्तमान अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत, पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष पवन औझा, सरदार पटेल सेवा समिति के संरक्षक ओम चाहर, अध्यक्ष पृथ्वी राज वर्मा, सचिव कमल प्रकाश पारीक सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे। समिति अध्यक्ष पृथ्वी राज वर्मा ने इस पुनित कार्य हेतु आसेरी परिवार को सम्मानित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। संरक्षक ओम चाहर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल सेवा समिति समाज सेवा के कामों में सदैव अपने उल्लेखनीय कार्यों के साथ आगे रहती है व भविष्य में इस तरह के प्रकल्प निरन्तर जारी रहेंगे।
(एड. कमल प्रकाश पारीक सचिव)

******






यह ब्लॉग खोजें