रविवार, 8 अक्तूबर 2023

भाजपा पार्षदों को ईओ पवनकुमार का यह जवाब-दस्तखत देखकर करूंगा.



* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 8 अक्टूबर 2023.

नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी पवनकुमार ने भाजपा पार्षदों के जल्दी से पट्टे बनाने की मांग पर आधिकारिक रूप से सटीक जवाब दिया कि फाईलों पर देखभाल पढकर ही मंजूरी के दस्तखत करूंगा। ईओ ने कहा सूरतगढ का नाम सारे राजस्थान में चर्चित है। वे जल्दबाजी में दस्तखत नहीं करेंगे। उनका भी परिवार है। मतलब वे किसी जल्दबाजी में हस्ताक्षर कर फंसने से बचे रहना चाहते हैं। 

हुआ यूं कि 6 अक्टूबर 2023 को नगरपालिका बोर्ड की बैठक में अतिक्रमण तोड़ने में भेदभाव का आरोप भाजपा विधायक रामप्रताप कासनिया द्वारा लगाने के बाद अध्यक्ष परसराम भाटिया ने भी उत्तेजित होकर बराबर कहा कि किसी भी अतिक्रमण को रहने नहीं दूंगा। अतिक्रमण तोड़ूंगा। इसी बहस के साथ पट्टे नहीं बनाने का आरोप भी लगा और पट्टे जल्दी बनाने की मांग भी हुई। माकपा पार्षद मदन ओझा ने भी कहा कि पट्टे जल्दी बनाए जाएं। 

* बोर्ड की बैठक के बाद भाजपा पार्षद श्रीमती संतोष गिरी व कुछ और पार्षदों ने ईओ के कक्ष में पट्टों का काम जल्दी करने की मांग रखी। इस पर ईओ ने यह जवाब दिया। ईओ ने कहा कि 

गलत फाईल होगी त़ो हस्ताक्षर नहीं करूंगा। इसके अलावा एक अतिक्रमण बेदी आईस फैक्ट्री के पीछे हो रहे को तोड़ने का भी कहा गया। ०0०


यह ब्लॉग खोजें