बुधवार, 4 अक्तूबर 2023

एक विभाग भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भी है.जानते हैं तो अधिक जानलें.

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

अधिकारियों कर्मचारियों आप किसी भी विभाग में हैं तो अपने सरकारी वेतन पर रहें। सरकार बहुत अच्छा और अधिक वेतन देती है। 

यदि इस अधिकता में भी गुजारा नहीं होता है तो फिर ध्यान रखें कि एक विभाग और भी है जिसे भ्रष्टाचार निरोधक विभाग कहते हैं। ब्यूरो स्टाफ किस वक्त किस भेष में आपके आसपास होगा यह मालुम नहीं पड़ता। दफ्तर हो बाहर हो या घर में हों ब्यूरो बिना गंध बिना आवाज के प्रगट होता है। 

* जनप्रतिनिधियों पर भी कार्यवाही के लिए इसे किसी से आदेश नहीं लेना होता। जनप्रतिनिधियों के हाथ भी धुलवा लेता है।

** ब्यूरो के प्रगट होते ही अचानक से मित्र दोस्त रहे पत्रकार भी प्रगट होने में देरी नहीं करते। 

*** हां,कहा जा सकता है कि इन दिनों कोई कार्यवाही सुनने पढने में नहीं आई। सो अब ब्यूरो प्रगट हो किसी के हाथ धुलवाए। ऐसा होना चाहिए। इसकी दृष्टि बहुत तेज होती है हर जगह हर दफ्तर देख लेती है।

०0०

4 अक्टुबर 2023.

करणीदानसिंह राजपूत,

पत्रकार,

( राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय से अधिस्वीकृत)

सूरतगढ ( राजस्थान )

94143 81356

********

इसे प्रकाशित कर सकते हैं। करणीदानसिंह राजपूत.

******




यह ब्लॉग खोजें