रविवार, 13 अगस्त 2023

गुरूकुल सूरतगढ की प्राचार्य चेतना अरोड़ा डुंगर महाविद्यालय बीकानेर में सम्मानित.




* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ 13 अगस्त 2023.

 राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में गुरूकुल पीजी महाविद्यालय शोध संस्थान (लालपुरा पालीवाला सूरतगढ) की प्राचार्य डा. चेतना अरोड़ा को पर्यावरण संगोष्ठी में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।चेतना अरोड़ा ने राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी की अध्यक्षता की थी। 

डुंगर महाविद्यालय में प्राणी विज्ञान विभाग की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर समारोह आयोजित हुआ जिसमें टेकनीकल सत्र में 8 अगस्त को संगोष्ठी आयोजित हुई थी।०0०

******






 


यह ब्लॉग खोजें