श्रीगंगानगर के जिला कलक्टर श्रीअंशदीप ने संभाला कार्यभार
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर/ सूरतगढ़. 17 जुलाई 2023.
* घग्गर और जिले की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की ली जानकारी*
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अंशदीप ने सोमवार को प्रातः 11.15 बजे अपना पद भार ग्रहण किया।
इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ श्री मुहम्मद जुनैद, श्री प्रतीक जुईकर (आईएएस), एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा, एडीएम सर्तकता श्री उम्मेद सिंह रतनू, आईसीडीएस की उपनिदेशक श्रीमती रीना छिम्पा, एसडीएम श्री मनोज कुमार मीणा, आयुक्त नगरपरिषद श्री कपिल यादव, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क श्री अनिल कुमार शाक्य, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री रामकुमार राजपुरोहित, टीओ श्री मनोज मोदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिला कलक्टर ने घग्घर नदी में आ रहे पानी की मात्रा, अन्य व्यवस्थाएं तथा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी ली। एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा एवं एडीएम सर्तकता श्री रतनू ने घग्घर नदी में आ रहे पानी की मात्रा तथा अब तक की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। जिले में राजस्व से संबंधित लम्बित प्रकरणों की जानकारी दी। जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी चर्चा की।
जिला कलेक्टर अंशदीप आज सुबह ट्रेन से सूरतगढ़ पहुंचे और श्री गंगानगर के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए।
सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अरविंद जाखड़, उपखंड अधिकारी संदीप काकड़,तहसीलदार तनवीर संधू, डीएसपी किशन सिंह सहित कर्मचारियों ने जिला कलक्टर का किया स्वागत।०0०