शनिवार, 10 जून 2023

डूंगरराम गेदर द्वारा माटी कला बोर्ड की ओर से विद्युत चालित चाक वितरित

 

* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 10 जून 2023.

शिल्प एवं माटी कला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उन्नत औज़ार योजना के तहत बोर्ड अध्यक्ष (राज्यमंत्री) श्री डूंगर राम गेदर, श्रीगंगानगर जिला परिषद सीईओ श्री मोहम्मद जुनेद, एडीम सूरतगढ श्री अरविंद जाखड़ एवं एसडीम सूरतगढ की मौजूदगी में बीरमाना क्षेत्र के दस्तकारों को विद्युत चालित चाक वितरित किये गये।





 शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री डूंगर राम गेदर  कहा  कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है वे बीरमाना, सूरतगढ़ में शिल्प एवं माटी कला बोर्ड की ओर से दस्तकारों के लिए चाक वितरण कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में श्री गेदर ने कहा कि पिछ्ले दिनों इस बोर्ड की ओर आयोजित प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से मिट्टी कला दस्तकारों को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा विद्युत चालित चाक पर कार्य करने की पद्धति, मिट्टी के उत्पाद पकाने की भट्टी बनाना एवं एवं आधुनिक जीवन शैली के अनुरूप बर्तन आदि बनाने सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया था। अब इस इस चाक का उपयोग कर सभी दस्तकार अपनी आमदनी बढा सकेंगे।


मुख्यमंत्री श्री गहलोत द्वारा विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना के तहत  5-5 हजार  के 10 हजार दस्तकार किट दस्तकारों को निशुल्क उपलब्ध कराने सम्बन्धित बजट घोषणा की जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले दिनों मे इन निशुल्क दस्तकार किट हेतु बोर्ड की ओर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे। उन्होने बताया कि बोर्ड द्वारा दस्तकारों की सुविधा हेतु सभी याेजनाओं में आवेदन करने हेतु ऑनलाइन व्यवस्था की गयी है।

 

कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में तहसीलदार सूरतगढ, अधिक्षण अभियन्ता विद्युत, सरपंच श्री सरजीत टाक, सरपंच श्री केसरा राम टाक , पंचायत सामिति सदस्य श्री विक्रम टाक, पूर्व सरपंच श्री ओमप्रकाश गेदर,  श्री मेनपाल मंगलाव, जगदीश बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में दस्तकार, जन प्रतिनिधि एवं आम जन मौजूद रहे।०0०






यह ब्लॉग खोजें