सूरतगढ:आमरण अनशन पर जुलेखां और हरबक्सकौर बराड़ बैठीः।
*करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 3 अप्रैल 2023.
सूरतगढ जिला बनाओ अभियान में आज दोपहर में आमरण अनशन पर जिला परिषद सदस्य जुलेखां पत्नी फलकशेर राठ निवासी
करम अली की ढाणी ( सूरतगढ तहसील) और हरबक्सकौर बराड़ ( सूरतगढ)
बलराम वर्मा को आज आमरण अनशन से पुलिस उठा ले गई। उसके बाद जुलेखां और हरबक्सकौर बराड़ को आमरण अनशन पर बैठाया।।०0०