शनिवार, 29 अप्रैल 2023

राजस्थान में बढता नशा:बीट कांस्टेबल से रिपोर्ट ली जाए:लोकसभा अध्यक्ष को नरेंद्र घिंटाला का ज्ञापन।

 



सूरतगढ 29 अप्रैल 2023.


भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेंद्र घिंटाला  निवासी अमरपुरा जाटान सूरतगढ़ ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से कोटा में भेंट की।


नरेंद्र घिंटाला ने राजस्थान में बढ़ते नशे के विरुद्ध

बीट कास्टेबल से सूचनाएं लेकर कार्यवाही की जाने की मांग करते हुए राजस्थान सरकार को निर्देश दिए जाने का आग्रह करते हुए ज्ञापन दिया। 

यह भेंट और ज्ञापन 24 अप्रैल 2023 को दिया गया। घिंटाला ने पुलिस की कार्यवाही को सामान्य बताया।

 उन्होंने कहा कि ज्ञापन में लिख कर दिया कि पुलिस कोई केस सामने आता है तो पकड़ती है लेकिन खोज के लिए जांच नहीं करती कि नशा कौन बेच रहा है कौन खरीद रहा है कौन सेवन कर रहा है।




 उन्होंने कहा कि बीट कांस्टेबल से जांच करवाई जाए नशा बेचने वाले सेवन करने वाले थोक में व्यापार करने वालों का मालुम हो सके ताकि उन पर  कार्रवाई हो सके।०0०


* करणीदानसिंह राजपूत.

पत्रकार,

( राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय से अधिस्वीकृत)

सूरतगढ ( राजस्थान )

94143 81356.

*******








यह ब्लॉग खोजें