सूरतगढ जिला बनाओ: सातों टंकी से उतरे: प्रशासन से सोमवार को वार्ता
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ 2 अप्रैल 2023.
सूरतगढ जिला बनाओ मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढेंं सातों जने वार्ता के आश्वासन पर नीचे उतरे।
सूरतगढ जिला बनाओ अभियान समिति के 11 सदस्यीय दल की सोमवार 3 अप्रैल को 11 बजे प्रशासन शासन से पहली वार्ता होगी।
सूरतगढ जिला बनाओ की मांग को लेकर
क्रांतिकारी छात्र नेता रामू छिंपा, कमल रेगर,शक्ति सिंह भाटी,अशोक कड़वासरा,अजय सहारण, सुमित चौधरी और भाजपा नेता राकेश बिश्नोई शनिवार को टंकी पर चढ गये थे जिससे पूरे शहर में हलचल मच गई थी। सातों 24 घंटे बाद वार्ता का आश्वासन मिलने पर उतरे। ०0०