रविवार, 5 मार्च 2023

महावीर इंटरनेशनल का बावासीर आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा शिविर सम्पन्न.रिपोर्ट.

 







* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 5 मार्च 20243.
महावीर इंटरनेशनल सूरतगढ़ द्वारा आयुर्वेद विभाग के सहयोग से चौपड़ा धर्मशाला में लगाए गए छ्ठे दस दिवसीय निःशुल्क अर्श भगंदर शल्य चिकित्सा शिविर का रविवार को सम्पन्न हुआ।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीगंगानगर जिले के मनरेगा लोकपाल अनिल धनुका थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुर्वेद विभाग श्रीगंगानगर के उपनिदेशक डॉ राजकुमार पारीक ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल, थानाधिकारी श्री कृष्ण कुमार शामिल हुए।

 भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। शिविर प्रभारी डॉ. जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर में कुल 195 रोगियों की जांच की गई जिसमें से 66 रोगियों के ऑपरेशन किए गए।
अतिथियों का स्वागत संस्था अध्यक्ष वीर दिलीप मिश्रा ने किया। उन्होंने बताया कि चोपडा धर्मशाला द्वारा आवास व्यवस्था, जनता रोग निदान केंद्र द्वारा लेब व्यवस्था, नरेश नागपाल द्वारा पलंग,गंगा वाटर द्वारा जल सुविधा, हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा दवाई,नगर पालिका द्वारा सफाई व्यवस्था निशुल्क प्राप्त हुई है।

* सीकर से पधारे शल्य चिकित्सक डॉक्टर ओम प्रकाश चेचु ने रोगियों को स्वास्थ्य की देखभाल संबंधित जानकारी दी।
शिविर संयोजक चंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि सभी रोगियों की 14 मार्च 2023 को आयुर्वेद चिकित्सालय सूरतगढ़ में पुनः जांच की जाएगी। उन्होंने सभी लाभार्थियों से एक एक पेड़ लगाने का भी आह्वान किया। 


डॉ. जितेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा स्टाफ को स्मृति चिन्ह और उपहार देकर सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा भी सभी चिकित्सकों, नर्सिंग कर्मियों, रोवर, सफाई कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

 शिविर में स्वास्थ्य लाभ करने वाले रोगी शारदा देवी, राकेश कुमार, नवल, मांगी बाई, भगवत स्वरूप, मोहम्मद अमीन, मंजुला आदि ने शिविर की सुविधाओं की जानकारी देते हुए संस्था व सहयोगियों और चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। 

मंचासीन अतिथियों ने महावीर इंटरनेशनल और विभाग के इस बहुउद्देशीय शिविर की प्रशंसा करते हुए सभी रोगियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
** थानाधिकारी कृष्ण कुमार ने इसी तरह नशा मुक्ति के शिविर भी लगाने का आग्रह किया।

*उपनिदेशक डॉ राजकुमार पारीक ने बताया कि सूरतगढ़ के आयुर्वेद चिकित्सालय में आगामी माह से पंचकर्म चिकित्सा आरंभ हो जाएगी और अस्पताल में 10 बेड की सुविधा भी शीघ्र आरंभ कर दी जाएगी।

 परियोजना निदेशक रमेश कुमार शर्मा, ओमप्रकाश कारगवाल, विजय कुमार सावनसुखा व सुरेश कोठारी के अनुसार सभी रोगियों को 10 दिन की दवाई देकर छुट्टी दे दी गई। कार्यक्रम का मंच संचालन संस्था के गवर्निंग काउंसिल सदस्य संजय बैद ने किया।०0




यह ब्लॉग खोजें