* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़। नगरपालिका में काम नहीं होने के आरोप थे और अब शिविरों में भी काम नहीं होने से गरीब नाराज हो रहे हैं कि कच्ची बस्तियों के निवासियों के पट्टे नहीं बन रहे। लोग भाजपा सरकार के शिविरों की कार्य प्रणाली से संतुष्ट नहीं है। शिविरों के कार्य का व्यापक प्रचार नहीं है और भाजपा के नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता भी लोगों के कामों पर ध्यान नहीं दे रहे, जो शिविरों में पहुंचे उनका ध्यान फोटो खिंचवाने में ही अधिक रहा।
* शहर की गंदगी भरी दुर्दशा के हालात और नगरपालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली को ध्यान में रखते हुए लोगों को कुछ महीने इंतजार करना उचित होगा जब नगरपालिका में चुनाव के बाद नये बोर्ड का शासन होगा। भाजपा से लोगों की नाराजगी बढ रही है और भाजपा नेता इस पर ध्यान नहीं दे रहे जो चुनाव में हानिकारक हालत हो सकती है। कांग्रेस का मानना है कि नया बोर्ड कांग्रेस का होगा जिसमें गरीबों के काम हो सकेंगे।०0०
०0०