श्री बालाजी किशन पितर जी मंदिर में होली महोत्सव, विशाल जागरण होगा
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 9 फरवरी 2023.
श्री बालाजी किशन पितर जी मंदिर में 25 फरवरी को विशाल जागरण वह होली महोत्सव मनाया जाएगा। भव्य होली का आनंद महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।इस पावन पर्व पर सभी भक्तजन रंग गुलाल गुलाब पुष्प एवं केसर मिश्रित गुलाब जल से होली का आनंद उठाएंगे। रंग बिरंगी पिचकारी से अमृत वर्षा होगी। पुष्प वर्षा की जाएगी। इत्र का छिड़काव किया जाएगा।
मेले में भारत के कोने-कोने से श्रद्धालु मत्था टेकने आएंगे।
स्थानीय भजन गायकों के अलावा अन्य स्थानों से भजन गायक आएंगे। होली आनंद महोत्सव में सरदारशहर बीकानेर श्री डूंगरगढ़ सालासर मेड़ता लाडनू सूरतगढ़ से चंग पार्टियां अपनी कला दिखाएंगी। ०0०