बुधवार, 15 फ़रवरी 2023

सूरतगढ़:बीकानेर रोड पर व्यावसायिक क्षेत्र में आवासीय प्लाट नीलाम होंगे.

 

 * करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 15 फरवरी 2023.

बीकानेर रोड और सब रजिस्ट्रार कार्यालय के बीच में नगर पालिका ने 10 आवासीय भूखंडों की नीलामी फिर से घोषित की है।  यह विज्ञापन सूचना राजस्थान पत्रिका में 15 फरवरी को प्रकाशित हुई है। यह नीलामी दो दिन 9 और 10 मार्च 2023 को होगी।

पहले इस पर विवाद हुआ था और मामला ठंडा पड़ गया था। आरोप था कि यह क्षेत्र पूर्णता व्यवसायिक क्षेत्र है जहां नगरपालिका आवासीय भूखंड नीलामी के रूप में नगर पालिका को भारी नुकसान पहुंचाना चाहती है और चहेतों को लाभ पहुंचाना चाहती है। 

* अब फिर से इसकी नीलामी की घोषणा हुई है नगरपालिका ने 10 प्लाट की घोषणा की है।

*इस जगह मिनी मार्केट बन सकता है और करीब बड़ी दुकानें 24 से अधिक बन सकती हैं। व्यावसायिक रूप से नीलामी होती है तो नगरपालिका को बहुत बड़ी आय होगी।

** पूर्व में  कहा गया था कि नगरपालिका इस क्षेत्र को व्यवसायिक क्षेत्र में कन्वर्ट करके बाद में नीलामी करे। नीलामी सूचना पर पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश कालवा और अधिशासी अधिकारी विजयप्रतापसिंह के नाम है।

* पुनः आवासीय ही नीलामी कराने में अब किसका दबाव है? करोड़ों के गेम में किसका हाथ है?

०0०






यह ब्लॉग खोजें