* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 8 जनवरी 2023.
नंदी शाला में आज रविवार को गोठ का एक पंथ दो काज जैसा कार्यक्रम था। गोठ और उसका आनंद लेते दान। सर्द कोहरे के बाद खिली धूप में नंदी शाला में गोठ के कार्यक्रम में अनेक गण शामिल हुए। नगर पालिका की ओर से यह नंदी शाला सूर्योदय नगरी के क्षेत्र में संचालित है। निराश्रित सांड और बछडे़ शहर में घूमते हैं उनको इस नंदीशाला में पहुंचाते हैं।
खिली धूप का आनंद लेते नंदी |