बींद हेलीकॉप्टर में सवार होकर ससुराल गया और हेलीकॉप्टर में ही बींनणी लेकर लौटेगा.
* करणीदानसिंह राजपूत *
अमरपुरा जाटान ( सूरतगढ़) 26 जनवरी 2023.
भाजपा नेता नरेन्द्र घिंटाला के छोटे पुत्र आदित्य बसंत पंचमी को हेलीकॉप्टर में सवार होकर फेरे लेने ससुराल चक 7 बीकेएम (गुडली) पहुंचे।
नरेश श्योराण की पुत्री शिवानी के संग फेरे लेकर कल हेलीकॉप्टर पर बीनणी संग सवार होकर गांव लौटेंगे। आदित्य की ईच्छा थी हेलीकॉप्टर में बारात जाने और बीनणी लाने की। पिता नरेन्द्र घिंटाला ने यह ईच्छा पूरी की। अमरपुरा जाटान और 7 बीकेएम दोनों में हेलिपेड बनाए गए।
पुलिस दमकल और एम्बुलेंस की सुरक्षा व्यवस्था भी रही।
अमरपुरा जाटान सूरतगढ़ से अनूपगढ़ सड़क पर सूरतगढ़ से करीब 10 किलोमीटर दूरी पर है।
आज करीब साढे तीन बजे हेलीकॉप्टर अमरपुरा जाटान में उतरा। लेकिन देखने के लिए नर नारियों की भीड़ दो बजे ही जुट गई। गांव से बाहर हेलिपेड पर ढोल ढमाके के साथ बींद हेलीकॉप्टर पर सवार हुआ। मित्र परिजन भी कुछ संख्या में सवार हुए।आज फेरे और कल बीनणी सहित हेलीकॉप्टर में लौटेंगे। इस गांव में यह पहली बार होने पर आसपास चर्चित रहा है।
नरेन्द्र घिंटाला के पुत्र आदित्य का विवाह बिना भात और बिना दहेज है। यही व्यवस्था बड़े बेटे के विवाह में थी। ०0०