शुक्रवार, 25 नवंबर 2022

एडीएम तहसीलदार कार्यालय के आगे की सड़क बुरी तरह से धंसी क्षतिग्रस्त

 


* करणीदानसिंह राजपूत *

सूरतगढ़ 25 नवंबर 2022.

 प्रशासनिक कार्यालयों पर पहुंचाने वाली सड़क 

किसी दुर्घटना में किसी की जान लेने के बाद ही मरम्मत की जाएगी।

यह महत्वपूर्ण सड़क बुरी तरह से धंस कर गड्ढे का रूप ले चुकी हैऔर दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है।

बीकानेर रोड से अतिरिक्त जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी,तहसीलदार और पंजीकरण अधिकारी और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालयों को जाने वाली यह सड़क कुछ महीने पहले ही सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई। यह सड़क अंडरपास से भी जुड़ी है। हजारों वाहन और हजारों पैदल इस पर से निकलते हैं।


इस सड़क के निर्माण के समय ही घटिया पन के आरोप लग गए थे। अब प्रमाणित हो गया कि यह घटिया बनी। करीब दस दिन पहले यह सड़क धंस गई और गड्ढा बड़ा बनता गया। इसकी तुरंत रिपेयर होनी चाहिए थी लेकिन लगता है कि बिना दुर्घटना के विभाग जागेगा नहीं। सार्वजनिक निर्माण विभाग का कार्यकाल तो 50 मीटर की दूरी पर ही है। 




इसी सड़क पर तहसील कार्यालय के आगे दो गति रोधक भी सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा गलत बनाए गए।०0०








यह ब्लॉग खोजें