सोमवार, 17 अक्तूबर 2022

सूरतगढ़ में हुई भाविप की राजस्थान उत्तर प्रांतीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता

 









* करणीदानसिंह राजपूत *

 भारत विकास परिषद राजस्थान उत्तर प्रांत सूरतगढ़ शाखा द्वारा प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता 2022 का आयोजन 16 अक्टूबर 2022 को श्री माहेश्वरी भवन सूरतगढ़ में किया गया।

 *इस प्रतियोगिता में पूरे प्रांत के 6 विद्यालयों ने पार्टिसिपेट किया जिसमें हिंदी, संस्कृत व लोकगीत प्रस्तुत किए गए सभी टीमें ने बहुत ही बेहतरीन तैयारी के साथ अपनी अपनी प्रस्तुतिया दी जिनका सभी अतिथियों व दर्शकों ने बहुत ही सुंदर कार्यक्रम बताया।

*  इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल मैं श्री रोहित कटारिया ,श्रीमती आकांक्षा कटारिया व श्री ईश्वर सोडियम सोडिया थे। ये सभी संगीत के डिप्लोमा होल्डर हैं जिन्होंने बड़ी ही सूझबूझ से निर्णय करके परिणाम निकाला जिसमें प्रथम स्थान पर गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल श्रीगंगानगर द्वितीय स्थान  पर सूरतगढ़ पब्लिक स्कूल सूरतगढ़ व तृतीय स्थान केंद्रीय विद्यालय एस.टी.पी.एस  सूरतगढ़ रहे अब प्रथम रही टीम को रीजन स्तर राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता 4 दिसंबर को जोधपुर होगी उसमें भेजा जाएगा।



* उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि सांसद श्री निहालचंद मेघवाल विशिष्ट अतिथि विधायक श्रीमान रामप्रताप कासनिया व भारत विकास परिषद  क्षेत्रीय परिवार संस्कार एवं कुटुंब प्रबोधन प्रभारी श्री घनश्याम शर्मा कार्यक्रम अध्यक्ष क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव इंजीनियर श्री विनोद आड़ा रीजनल पर्यवेक्षक श्री भवानी शंकर गौड़ और परिषद सरक्षक डॉ.के एल बंसल  स्वामी विवेकानंद जी व मां भारती के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।





*प्रांतीय महासचिव श्री रितेश अरोड़ा ने आए हुए सभी का आतिथ्य सत्कार किया शाखा सूरतगढ़ अध्यक्ष अंकुर लड़ाईया ने सभी अतिथियों स्वागत कर  परिचय करवाया।



* निहालचंद मेघवाल अपने संबोधन में कहा की भारत विकास परिषद द्वारा समय-समय पर बच्चों को संस्कारित करने के कार्यक्रम कराए जाते हैं ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को कुछ नया सीखने का अवसर मिलता है। 

*राम प्रताप कासनिया ने कहा कि भारत विकास परिषद के द्वारा कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय होते हैं। इसमें बच्चों को कुछ सीखने सिखाने की इच्छा प्रबल होती है और  हमारा सौभाग्य है कि हमें भी ऐसे प्रोग्रामों में अतिथि सत्कार दिया गया।

* घनश्याम शर्मा ने भारत विकास परिषद व समूह गान के बारे में विस्तार से बताया।


* इस कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि इंजी. एस.पी. बंसल मुख्य (अभियंता stps-O&M) विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्री राजेंद्र भादू व पूर्व विधायक श्री अशोक नागपाल पूर्व पालिका अध्यक्ष काजल छाबड़ा कार्यक्रम प्रांतीय अध्यक्ष इंजी. मोटाराम चाचाण अध्यक्ष थे। 

* श्री विनोद अड्डा ने बताया परिषद के द्वारा पूरे देश भर में बहुत से सामाजिक कार्य निरंतर चलते रहते हैं इससे पूर्व प्रांत की सभी शाखाओं की शाखा स्तर पर राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता हो चुकी है। उनमें से जो प्रथम रही उन टीमों का प्रांत स्तरीय रास्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता करवाने का सौभाग्य सूरतगढ़ शाखा को मिला इन्होंने बहुत ही बेहतरीन तैयारी के साथ सभी  टीमों का व अतिथि गणों का सत्कार किया। संपूर्ण सूरतगढ़ शाखा बधाई की पात्र है। 

 इस कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष श्री मोटाराम चाचाण महासचिव श्री रितेश अरोड़ा प्रांतीय संगठन सचिव श्री संजय जिंदल व शाखा सूरतगढ के सभी सदस्यो ने पुरी लगन से कार्यक्रम सम्भाला ।

👌 भारत को जानो प्रश्न मंच की प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि समाज सेवी परमजीत सिंह बेदी विशिस्ट अतिथि सत्य नारायण तावणीया कार्यक्रम अध्यक्ष प्रान्तीय सयुक्त सचिव  विशवबंधु गुप्ता थे इस प्रतियोगिता मे 10 स्कूलों के विध्यार्थियो ने भाग लिया जूनियर व सीनियर वर्ग मे 10-10 टीमो का कम्पीटिशन हुआ जिसमे जूनियर वर्ग मे प्रथम एसपीएस स्कूल की टीम और सीनियर वर्ग में प्रथम नवीन आदर्श विद्या मंदिर बालिका विद्यालय की टीम रही प्रतियोगिता प्रकल्प प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि जो टीमे प्रथम आई है उन्हे हम 30 अक्टूबर को मकराना मे प्रान्त स्तरीय प्रतियोगिता मे ले के जायेगें प्रश्न मंच के निर्णायक अजय मुंजाल और राजेन्द्र सारस्वत थे

 मंच संचालन रमेश आसवाणी ने किया अन्त मे सचिव शिवशंकर सोमानी ने सभी का आभार व धन्यवाद किया।०0०










यह ब्लॉग खोजें