रोटरी के नव वर्ष रोटरी ईयर 22-23,CA day एवं डॉक्टर्स डे पर सम्मान
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 1 जुलाई 2022.
रोटरी के नव वर्ष रोटरी ईयर
22-23,CA day एवं डॉक्टर्स डे पर
पूर्व प्रांतपाल रोटेरियन राजेंद्र तनेजा एडवोकेट के कार्यालय में CA डे के उपलक्ष पर CA जिन्होंने
अपने पेशे में 10 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं, साफा और प्रमाण पत्र प्रदान कर रोटरी क्लब ने सम्मानित किया।
10 वर्ष पूरे करने वाले CA, भरत मूंधड़ा,अनिल भटेजा,देवेंद्र भटेजा,सुनील तलवार,एवम् मनीष सोनी को सम्मानित किया गया।
डॉक्टर डे राजियासर में राजकीय चिकित्सालय में डॉ ऋषभ चलाना,डॉ अजय दिनोंदिया,डॉ ईशा चौधरी, डॉ मुकेश मीना, डॉ विपिन मित्तल, डॉ विपुल चौधरी ,डॉ मुकेश कुमार सैनी, डॉ विनोद कुमार बिश्नोई को सम्मान प्रदान किया।
रोटरी पूर्व प्रांतपाल राजेंद्र तनेजा,सह प्रांतपाल मनोज बाघला,अध्यक्ष डॉ रोहित धुवा एवम क्लब सदस्य उपस्थित रहे। (फोटो उपलब्ध)०0०