शिक्षा संतो ने किया स्मार्ट विलेज सालावास का उद्धघाटन: 13 शिक्षा संतों का सम्मान हुआ
शिक्षा संत डॉ पूनम प्रजापति भारतीय हुई सम्मानित
* करणीदानसिंह राजपूत *
उत्कर्ष क्लासेज जोधपुर और जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा गोद लिए ग्राम पंचायत सालावास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 21 लाख की लागत से एक स्मार्ट क्लासरूम और 4 लाख की लागत से आधुनिक जनरेटर भामाशाह निर्मल गहलोत ने भेंट किया जिसका उद्धघाटन राजस्थान भर से चुने गए 13 शिक्षा संतों ने किया। यह कार्यक्रम 29 जुलाई 2022 को हुआ।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति के एल श्रीवास्तव, सविधान विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ दिनेश गहलोत, लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई सहित 13 शिक्षा संतों ने आधुनिक तकनीक आधारित स्मार्ट विलेज के लिए सराहना की। सभी शिक्षा संतों ने अपने जीवन के अनुभव रखे। शिक्षा संतों को शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल भेंट कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सूरतगढ श्री गंगानगर हनुमानगढ़ क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ी और इंट भट्टा पर मजदूर वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा अभियान से शिक्षित करने वाली डॉ पूनम प्रजापति ने कहा सालावास की धरा धन्य है जहां एक साथ 13 शिक्षा संत इकठ्ठे हुए और उन्होंने बच्चों को शिक्षा और समाज सेवा हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में धर्मवीर जाखड़ आपणी पाठशाला चूरू, पवन कुमार आलडिया एफर्ट्स संस्था झुंझनू, शैतान सिंह कविया डॉ शीला आसोपा, मनोज मीणा, डॉ पूनम सिंह जाखड़, दीपक जोशी, कांस्टेबल सुनीता चौधरी, दीनाराम सुथार, हरदेव पालीवाल, दिनेश कुमार मूंडेल आदि को सम्मानित किया।०0०