नितिन गडकरी द्वारा श्रीगंगानगर जिले में 753 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़/श्रीगंगानगर, 27 जून 2022.
केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने लगभग 753 करोड़ रूपए की सड़क परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से सोमवार को शिलान्यास किया। वर्चुअल शिलान्यास कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग गंगानगर से वीसी के माध्यम से शामिल हुई।
श्रीगंगानगर जिले में बनने वाली सड़कें
*इन परियोजनाओं के अंतर्गत श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में 26.61 करोड़ रूपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-62 (पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-15) के बीकानेर-सूरतगढ़ खंड में आर.ई. दीवार के साथ दोनों तरफ के एप्रोच सड़क सहित इंदिरा सर्किल पर 1.066 किलोमीटर की लम्बाई के 4 लेन फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा और 56.20 करोड़ रूपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 62 (पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-15) के सूरतगढ़-श्रीगंगानगर खंड के किमी 173.0 से 250/900 तक लगभग 77.90 किमी. मार्ग को सुदृढ़ किया जाएगा ।
* एक अन्य परियोजना में श्रीगंगानगर से रायसिंहनगर तक एनएच-911 पर लगभग 670.38 करोड़ रूपए की लागत से पेव शोल्डर के साथ दो लेन राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा, जिसकी लंबाई 102.076 किलोमीटर रहेगी। इस सड़क को श्रीगंगानगर, श्रीकरणपुर, गजसिंहपुर व रायसिंहनगर में कुल 41.524 किमी. के बाईपास के रूप में बनाया जाएगा।
कार्यक्रम सूरतगढ़ में प्रातः 11 बजे शुरू हुआ, जिसमें लोकसभा सांसद निहाल चन्द, सूरतगढ़ विधायक रामप्रताप कासनिया, पूर्व विधायक राजेन्द्र भादू, पूर्व विधायक अशोक नागपाल, एडीएम सूरतगढ़ अरविन्द जाखड़, सहित जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक तथा एनएचआई के इंजिनियर व पीडब्ल्यूडी के अधीशाषी अभियंता पवन कुमार यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। ०0०