* तीन मित्रों मनोज श्याम और करणी का मिलन*
बाएं से- मनोजकुमार स्वामी श्याम कुमार मोदी और करणीदानसिंह राजपूत।
मनोज स्वामी पत्रकार केन्द्रीय अकादमी से पुरस्कृत राजस्थानी साहित्यकार और सूरतगढ़ टाइम्स के संपादक हैं। राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति में प्रदेश मंत्री हैं और इस कार्य में दिनरात लगे हैं।
श्याम कुमार मोदी समाजसेवी, शहर के विभिन्न आंदोलनों में नेतृत्व और हिस्सेदार रहे हैं और आजकल दृष्टि समस्या से प्रातः काल में श्री गौशाला में कुछ सेवा समय दे रहे हैं। पत्रकार करणीदानसिंह राजपूत वर्तमान में स्वतंत्र पत्रकार और लेखन में व्यस्त हैं।
यह फोटो आज दि. 15 अप्रैल 2022 को श्याम जी मोदी की कोठी प्रांगण में लिया गया।०0०