सूरतगढ़ 9 मार्च 2022.
सतत् विकास स्मार्ट कृषि और जैव विविधता सरंक्षण पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक शोध व्यख्यान कान्फ्रेंस में डा.चेतना अरोड़ा को
सम्मानित किया गया।
गुरुकुल इंस्टीट्यूट ऑफ पीजी स्टडीज एंड रिसर्च पालीवाला( सूरतगढ़) की निदेशक प्राचार्य डॉक्टर चेतना अरोड़ा को वैज्ञानिक शोध व्याख्यान पर अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में 4 मार्च को अध्यक्षता सौंपी गई गई। अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में अनेक शोधपत्र पढे गए।
यह कान्फ्रेंस जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी जयपुर में 4 से 6 मार्च को आयोजित हुई मार्च को आयोजित हुई थी। ०0०
******