सूरतगढ़ 23 मार्च 2022.
अध्यापक की क्रूरता का एक और नया मामला सामने आया है।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय 2 SPM B बख्तावरपुरा का मामला है। अध्यापक ने पांचवी कक्षा के बालक राहुल की क्रूरता से पिटाई की जिससे वह घायल हो गया। उसके पुट्ठों पर चोटें लगी है। परिजन बच्चे को लेकर सूरतगढ़ पहुंचे।
यहां ट्रोमा सेंटर में बालक का ईलाज शुरू हुआ।
सूरतगढ़ इलाके में अध्यापकों के अशिक्षण व्यवहार की शिकायतें कई हो चुकी है। ०0०
*********