श्रीगंगानगर जिला: बिना टैक्स चुकाये संचालित कर्मिशियल वाहनों के चालान
* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 22 मार्च 2022.
जिला परिवहन विभाग द्वारा बिना टैक्स चुकाये संचालित कर्मिशियल वाहनों के चालान किये गये।
जिला परिवहन अधिकारी श्री विनोद कुमार लेघा ने बताया कि प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री नेमीचन्द पारीक के नेतृत्व में परिवहन अधिकारी श्री भूपेन्द्र कुमार और श्री देवेन्द्र कुमार द्वारा कृष्णा कन्सट्रक्शन जैतपुर की साईट का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान कम्पनी में बिना टैक्स चुकाये 6 संचालित कर्मिशियल वाहनों के चालान किये गये। वाहनों को कम्पनी के बाड़े में ही सीज किया गया। उन्होंने बताया कि कम्पनी के प्रबंधक को बिना टैक्स चुकाये वाहनों का टैक्स भरने के लिये पाबंद किया गया। इससे विभाग को लगभग 15 लाख रूपये के टैक्स (राजस्व) की वसूली होगी।०0०
-----