दिल्ली के 2 व्यापारी सूरतगढ़ में बंधक बनाए.मार डालने की धमकी दे 5 लाख मांगें.7 गिरफ्तार.
* करणीदानसिंह राजपूत *
सूरतगढ़ 5 मार्च 2022.
दिल्ली से व्यापारियों को मोटर कबाड़ (स्क्रैप) खरीदने को बुलाया और सूरतगढ़ आने पर व्यापारियों को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी से पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले गिरोह के 7 लोगों को सूरतगढ़ सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा बंधक व्यापारियों को छुड़ाया।
पुलिस उप अधीक्षक शिवरतन गोदारा ने बताया कि मीरापुर कोटला जानसट मुजफ्फरनगर उतरप्रदेश निवासी सुएब पुत्र मोहम्मद यामीन ने गुरुवार 3 मार्च 2022 को देर रात पुलिस थाने में आकर रिपोर्ट दी।
रिपोर्ट में लिखाया कि रामबास झोपडी तिजारा, (अलवर) निवासी श्रवण उर्फ सोनू पुत्र गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी ने करीब दस-पन्द्रह दिन पहले सूरतगढ़ में मोटर स्क्रेप बेचने के बारे में बताया था।
इस पर वह सुएब अपने दोस्त शहजाद व सुक्कल के साथ दिल्ली से रवाना होकर गुरुवार 3 मार्च शाम को सूरतगढ़ पहुंचे थे। यहां सोनू व उसके दोस्तों ने शहजाद व सुक्कल को सूरतगढ़ से स्क्रेप दिखाने के बहाने अपनी जीप में बिठाकर किसी अज्ञात जगह पर ले जाकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की और पांच लाख रुपए फिरौती की राशि की मांग कर रहे हैं।
इस पर पुलिस ने धारा 420, 364, 365,342,323,120 बी आइपीसी में मामला दर्ज किया।
मामले की गंभीरता को देख जिला पुलिस अधीक्षक को भी सूचित कर उनके डायरेक्शन में तीव्रता से कार्यवाही शुरू की गई।
डीएसपी शिवरतन गोदारा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस की तीन टीमें गठित की। इसके तहत एक टीम में सिटी थानाधिकारी रामकुमार लेघा, हैड कांस्टेबल जयपाल सिंह, कांस्टेबल जयसिंह व पालाराम, दूसरी टीम में उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश, आत्माराम, कांस्टेबल नियामत अली, सुरेन्द्र सिंह, व तीसरी टीम में एएसआइ ताराचंद, कांस्टेबल विनोद, सुखदेव सिंह, इन्द्राज और रणजीत शामिल किए गए।
पुलिस की तीनों टीमों ने अपहरणकर्ताओं की सूरतगढ़ कस्बा, किशनपुरा रोही, भोजेवाला, सोमासर, थर्मल क्षेत्र में तलाश की।
पुलिस को तकनीकी व मुखबिर की सूचना से अभियुक्तों का सुराग मिला।
पुलिस ने इस आधार पर रोही 185 आरडी बी में अनिल कुमार के खेत में बने कोठे पर दबिश दी।
पुलिस को अपहरण हुए शहजाद व सुक्कल बंधक बनाए हुए मिले।वहीं आरोपी 185 आरडी बी निवासी अनिल पुत्र हनुमान उर्फ मानाराम मेघवाल, रामबास झोपडी तिजारा निवासी श्रवण सिंह उर्फ सोनू पुत्र गुरचरण सिंह, वार्ड 11 सूरतगढ़ निवासी सानू खां उर्फ रमेश पुत्र सोहनलाल को पकड़कर पूछताछ की तो उनके अन्य साथियों के पल्लू की तरफ जाने के बारे में पता चला।
इसके बाद पुलिस ने पल्लू थाना से नाकाबंदी करवाई। पुलिस ने पल्लू पुलिस के सहयोग से गांव शेखचुलिया में आरोपी फरीदसर, राजियासर निवासी राकेश गोदारा पुत्र बलवंत, संगरिया हनुमानगढ़ निवासी रोशन भाकर पुत्र राजेश जाट, सीलवानी सूरतगढ़ निवासी नरेन्द्र पुत्र सुलतान नायक व सीलवानी निवासी महेश पुत्र वेदप्रकाश जाट गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा आगे का अनुसंधान जारी है।
1- श्रवण सिंह उर्फ सोनू पुत्र गुरचरण सिंह उर्फ चन्नी राय सिख निवासी रामबास झोपड़ी जिला अलवर।
2- राकेश गोदारा पुत्र बलवंत राम जाट फरीद सर फरीद सर सर थाना राजियासर।
3- रोशन भाकर पुत्र राजेश जाट भाकरांवाली थाना संगरिया।
4- नरेंद्र पुत्र सुल्तान नायक निवासी सिलवानी थाना सूरतगढ़।
5- अनिल पुत्र हनुमान राम उर्फ मानाराम मेघवाल 185 आर डी थाना थाना राजियासर।
6- महेश कुमार पुत्र वेद प्रकाश जाट निवासी सिलवानी सूरतगढ़।
7- सानूखां उर्फ रमेश पुत्र सोहनलाल मिरासी वार्ड नंबर 11 सूरतगढ़।
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से अपराध में शामिल जीप भी बरामद कर ली है।०0०