मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022

खाद्य सामग्री के 11 नमूने फेल, सभी को भेजे नोटिस

 


- जनवरी में लिए 74 में से 43 की आई रिपोर्ट

- आज कार्रवाई में घी के 146 डब्बे किए सिल्ड

हनुमानगढ़ 15 फरवरी, 2022


राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत मंगलवार को भी जिले में खाद्य सामग्री बनाने व बेचान करने वाले संस्थानों पर निरीक्षण की कार्यवाही की गई एवं पांच सैम्पल भरे गए। इसके अलावा जनवरी 2022 से अब तक लिए गए कुल सैम्पलों में से 11 नमूने फेल हो गए हैं, जिन्हें नोटिस दिए जा चुके हैं। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिले में जनवरी 2022 से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान अनवरत: जारी है। करीब डेढ़ माह में 74 सैम्पल लिए गए, जिनमें से 43 सैम्पल की रिपोर्ट विभाग को प्राप्त हो चुकी हैं। इनमें से 11 नमूने फेल पाए गए हैं। इन सभी खाद्य विक्रेताओं को नोटिस दिए चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में मंगलवार को हनुमानगढ़ में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी रहा। खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए जिले में खाद्य सामग्री का निर्माण एवं विक्रय करने वाले संस्थानों पर निरीक्षण की कार्यवाही की गई। निरीक्षण दल में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीतसिंह यादव, डेयरी से सीनियर टैक्नीशियन दिलीप सिंह ने खाद्य सामग्री को बनाने एवं बेचान करने वाले संस्थानों की जांच की एवं सैम्पल एकत्र किए। डॉ. शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को आज 5 केएनजे स्थित दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मक्कासर से मिश्रित दूध, मक्कासर से दुग्ध उत्पादक समिति विक्रेता से मिश्रित दूध, आरके एण्ड संस से पनीर, कामधेनु डेयरी से घी एवं श्वेता एजेंसी से साक्षी ब्राण्ड के घी का सैम्पल लिया गया। उन्होंने बताया कि श्वेता एजेंसी से प्राप्त सैम्पल लेने के बाद मिलावट का संदेह होने पर वहां घी के 146 डब्बों को सील किया गया। सैम्पल को जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भिजवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में अगर कहीं पर मिलावटी खाद्य पदार्थ तैयार अथवा बेचान किया जाता है, तो उसकी सूचना मोबाइल नम्बर 75972-22000 अथवा वट्र्सअप पर दी जाए। ०0०





यह ब्लॉग खोजें