* करणीदानसिंह राजपूत *
श्रीगंगानगर, 30 नवम्बर 2021.
शुभ दिन हो शुभ कार्य हो और उस दिन रक्त दान करना, एक अनूठी परंपरा की शुरुआत। समाज को एक चेतना की ओर अग्रसर करना।
ऐसी ही एक पहल की है श्रीगंगानगर के जैक्सन राज ने। रक्तदान करने का सीधा मतलब होता है किसी का जीवन बचाना।
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय श्रीगंगानगर में कार्यरत कर्मचारी श्री राजेश सोलंकी के बड़े बेटे जस्टिन राज के जन्म दिन के अवसर पर छोटे भाई जैक्सन राज ने 30 नवम्बर 2021 मंगलवार को राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान किया।
इस अवसर पर गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ व विशाल गौड़ ने इस पुन्य कार्य के लिए सम्मान किया। इस अवसर पर राजकीय चिकत्सालय के चिकित्सक, अधिकारी, श्रीमती सुसम्मा सी.ए. सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। ०0०
-----------